पटना: परसा थाना क्षेत्र के महुली गांव के पास तालाब के समीप एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सुईथा गांव निवासी छोटे ठाकुर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना: दानापुर में दो साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
छोटे ठाकुर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी. छोटे ठाकुर महुली रेलवे स्टेशन के समीप हजामत बनाने का काम करता था.
ये भी पढ़ें- पटना में खौफनाक वारदात, पिता ने सो रहे बेटा-बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला
परिवार के लोगों ने परसा बाजार थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.