ETV Bharat / state

पटना: परेड को लेकर पूर्वाभ्यास का प्रमंडलीय आयुक्त ने किया निरीक्षण - प्रमंडलीय आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया.

rehearsal
rehearsal
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:12 PM IST

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त, पटना और पुलिस महानिरीक्षक द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग की गई.

इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण के कारण गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम अत्यंत गरिमापूर्ण रूप से मनाया जाएगा. उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सभी लोगों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने और 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखने का निर्देश दिया गया है. स्वाधीनता दिवस समारोह के सफल और सुचारू आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए गांधी मैदान के भीतर और बाहर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग अधिकारियों द्वारा किया गया.

निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल
निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल

विधि व्यवस्था की सशक्त मॉनिटरिंग करने का निर्देश
आयुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था के संधारण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा. उन्होंने गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों और परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ साथ विधि व्यवस्था की सशक्त मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए प्रवेश द्वार पर तैनात दंडाधिकारी को सतर्क और सजग रहने के साथ साथ बिना मास्क के व्यक्ति का प्रवेश नहीं होने देने अथवा वैसे व्यक्ति को मास्क उपलब्ध कराकर ही प्रवेश कराने को कहा. उन्होंने गेट पर सुरक्षा पास के आधार पर ही इंट्री देने और वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थलों पर कराने का निर्देश दिया.

अतिथियों के प्रवेश को लेकर दिए गए निर्देश
बैठक में अवगत कराया गया कि आमंत्रित व्यक्तियों के मैदान में प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग प्रवेश द्वार रखा गया है. इन तीनों प्रवेश द्वारों को अलग-अलग घेरा में रखा गया है. अतिथिगण एग्जीबिशन रोड के सामने मुख्य द्वार संख्या 10 से प्रवेश करेंगे और बीच के गेट से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे. इनकी गाड़ियों की पार्किंग इसी प्रवेश द्वार के दाहिने ओर जाकर होगी. विशिष्ट अतिथि के पास युक्त वाहन एलिवेशन रोड के सामने दक्षिणी मुख्य द्वार संख्या 10 से प्रवेश करेंगे और बीच के गेट से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे. प्रेस और मीडिया कार्डधारक के पासयुक्त वाहन गेट संख्या 9 से गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त, पटना और पुलिस महानिरीक्षक द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग की गई.

इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण के कारण गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम अत्यंत गरिमापूर्ण रूप से मनाया जाएगा. उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सभी लोगों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने और 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखने का निर्देश दिया गया है. स्वाधीनता दिवस समारोह के सफल और सुचारू आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए गांधी मैदान के भीतर और बाहर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इन अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग अधिकारियों द्वारा किया गया.

निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल
निरीक्षण करते प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल

विधि व्यवस्था की सशक्त मॉनिटरिंग करने का निर्देश
आयुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था के संधारण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा. उन्होंने गांधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों और परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ साथ विधि व्यवस्था की सशक्त मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए प्रवेश द्वार पर तैनात दंडाधिकारी को सतर्क और सजग रहने के साथ साथ बिना मास्क के व्यक्ति का प्रवेश नहीं होने देने अथवा वैसे व्यक्ति को मास्क उपलब्ध कराकर ही प्रवेश कराने को कहा. उन्होंने गेट पर सुरक्षा पास के आधार पर ही इंट्री देने और वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थलों पर कराने का निर्देश दिया.

अतिथियों के प्रवेश को लेकर दिए गए निर्देश
बैठक में अवगत कराया गया कि आमंत्रित व्यक्तियों के मैदान में प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग प्रवेश द्वार रखा गया है. इन तीनों प्रवेश द्वारों को अलग-अलग घेरा में रखा गया है. अतिथिगण एग्जीबिशन रोड के सामने मुख्य द्वार संख्या 10 से प्रवेश करेंगे और बीच के गेट से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे. इनकी गाड़ियों की पार्किंग इसी प्रवेश द्वार के दाहिने ओर जाकर होगी. विशिष्ट अतिथि के पास युक्त वाहन एलिवेशन रोड के सामने दक्षिणी मुख्य द्वार संख्या 10 से प्रवेश करेंगे और बीच के गेट से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे. प्रेस और मीडिया कार्डधारक के पासयुक्त वाहन गेट संख्या 9 से गांधी मैदान में प्रवेश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.