पटनाः गुजरात के एक हीरा व्यवसाई की बेटी पटना से बरामद की गई है. युवती तक पुलिस उस वक्त पहुंची जब वो एग्जीबिशन रोड के एक मंदिर में अपने दिव्यांग प्रेमी से शादी कर चुकी थी. हालांकि लड़की के पिता उसे नाबालिग बता रहे हैं.
![थाने में मौजूद परिजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-vis-exclusive-facebook-love-pkg-bh10018_31082020001502_3108f_1598813102_606.jpg)
लड़की गुजरात के एक हीरा व्यवसाई की बेटी है, जो अपने घर से भाग कर पटना आ गई थी. गुजरात पुलिस उसकी खोज में लगी थी. 3 दिनों बाद पटना पुलिस की मदद से कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर से उसे प्रेमी के साथ हिरासत में लिया गया. हीरा व्यवसाई की बेटी की खोजबीन में गुजरात पुलिस की टीम पटना पहुंची हुई थी.
फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती
दरअसल तान्या गुजरात के अंकलेश्वर की रहने वाली है. किसी दोस्त के जरिए फेसबुक से उसकी दोस्ती पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर के रहने वाले दोनों पैर से अक्षम (दिव्यांग) अमित शंकर जमुआर से हो गई. हालांकि लड़की का कहना है कि अपने दिव्यांग होने की जानकारी अमित ने उसे पहले ही दे दी थी.
लड़की ने की दिव्यांग प्रेमी से शादी
इसके बाद पिछले 27 अगस्त को तान्या गुजरात से भागकर पटना पहुंची और 30 अगस्त की रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड के एक मंदिर में अपने दिव्यांग प्रेमी से शादी कर ली. शादी के बाद प्रेमी जोड़ा जैसे ही मौके पर मौजूद लड़का पक्ष के परिजनों से आशीर्वाद लेने जा रहा था, उसी वक्त मौके पर पहुंची गुजरात और पटना पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
![शादी के बाद दूल्हा दुल्हन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-vis-exclusive-facebook-love-pkg-bh10018_31082020001502_3108f_1598813102_1013.jpg)
मंदिर में जमकर हुआ ड्रामा
वहीं, मंदिर में अपने पिता के साथ गुजरात और बिहार पुलिस को देख तान्या ने जमकर ड्रामा किया. तान्या अपने पिता को देखकर उन्हें भला बुरा कहने लगी. वो अपने प्रेमी और अपने ससुराल वालों के साथ रहने की बातें कर रही थी. अमित के माता-पिता ने भी तान्या को अपने बेटी की तरह अपने घर में रखने की बात कही.
पिता ने बताया बेटी को नाबालिग
तान्या के पिता जो गुजरात में हीरे का कारोबार करते हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी तान्या अभी नाबालिग है और अमित ने इसे बहला-फुसलाकर झांसे में लेकर बिहार बुलाया और शादी कर ली है. फिलहाल इस पूरे ऑपरेशन के बाद गुजरात पुलिस तान्या को गुजरात ले जाने की न्यायिक प्रक्रिया देर रात तक करती नजर आई.