पटना: फुलवारी शरीफ के सकरैचा गांव में पारिवारिक कलह में बहू ने सास की गला रेत कर हत्या कर दी. वहीं, खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया.
आरोपी बहू को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती किया गया. बुरी तरह झुलसी आरोपी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बहू आरती देवी की अपनी 55 वर्षीय सास धर्मशीला देवी से पारिवारिक कारणों को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद आवेश में आकर उसने सास को गला रेत कर हत्या कर मार डाला. फिर खुद को आग लगा लिया. बुरी तरह झुलसी आरती देवी को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, हत्या के वक्त घर के अन्य सदस्य गांव के पंचायत भवन में हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. घटना की जानकारी मिलते ही वे घर पहुंचे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी का परिवार रिक्शा चलाकर कर रहा परिवार का गुजारा
वहीं, स्थानीय परसा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी बहु की हालत नाजुक बनी हुई है.