ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने से नहीं चलेगा काम, CM नीतीश कुमार दें इस्तीफा- HAM

दानिश रिजवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले से ही पूरे बिहार में कोई भी आम आदमी सुरक्षित नहीं था. ऐसे में जेल में हुई इस हत्याकांड के बाद शासन व्यवस्था पर सवाल उठते हैं. नीतीश कुमार प्रदेश के मुखिया है. इसलिए सूबे के सभी लोगों की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की है.

हम प्रवक्ता दानिश रिजवान
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 1:14 PM IST

पटना: प्रदेश की सियासत में इन दिनों पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है. इसी क्रम में हाजीपुर में हुए जेल हत्याकांड को लेकर विपक्ष का सरकार पर हमला तेज हो गया है.

जेल में कैदी की हत्या के बाद 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया था, जिस पर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पुलिस वालों को सस्पेंड करने से क्या होगा, अब नीतीश सरकार को सस्पेंड करने का समय आ गया है.

'जेल में पहली बार हुई हत्या'
हम प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी जेल में बंद
विचाराधीन कैदी की पिस्टल से हत्या की गई हो. उन्होंने कहा कि कैदी कोर्ट की शरण में होता है. ऐसे में जब कैदी जेल में भी सुरक्षित नहीं है, तो बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति समझी जा सकती है.

पेश है एक रिपोर्ट

'इस्तीफा दें नीतीश कुमार'
दानिश रिजवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले से ही पूरे बिहार में कोई भी आम आदमी सुरक्षित नहीं था. ऐसे में जेल में हुई इस हत्याकांड के बाद शासन व्यवस्था पर सवाल उठते हैं. नीतीश कुमार प्रदेश के मुखिया है. इसलिए सूबे के सभी लोगों की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की है. जेल हत्याकांड के बाद अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन हम प्रवक्ता ने कहा इस हत्याकांड के लिए मुख्यमंत्री होने के नाते नीतीश कुमार जिम्मेवार है, इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देनी चाहिए.

'लूटकांड के आरोपी की हुई थी हत्या'
गौरतलब है कि विगत शुक्रवार को हाजीपुर मंडल जेल में बंद कैदी मनीष कुमार की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. कैदी मनीष कुमार हाल ही में हुए सोना लूट कांड मामले में गिरफ्तार हुआ था. उस पर पूर्व में भी कोर्ट में पेशी के दौरान गोलियों से हमला हुआ था. इस हत्याकांड के बाद जेल में बंद दो कैदियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

पटना: प्रदेश की सियासत में इन दिनों पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है. इसी क्रम में हाजीपुर में हुए जेल हत्याकांड को लेकर विपक्ष का सरकार पर हमला तेज हो गया है.

जेल में कैदी की हत्या के बाद 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया था, जिस पर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पुलिस वालों को सस्पेंड करने से क्या होगा, अब नीतीश सरकार को सस्पेंड करने का समय आ गया है.

'जेल में पहली बार हुई हत्या'
हम प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी जेल में बंद
विचाराधीन कैदी की पिस्टल से हत्या की गई हो. उन्होंने कहा कि कैदी कोर्ट की शरण में होता है. ऐसे में जब कैदी जेल में भी सुरक्षित नहीं है, तो बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति समझी जा सकती है.

पेश है एक रिपोर्ट

'इस्तीफा दें नीतीश कुमार'
दानिश रिजवान ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले से ही पूरे बिहार में कोई भी आम आदमी सुरक्षित नहीं था. ऐसे में जेल में हुई इस हत्याकांड के बाद शासन व्यवस्था पर सवाल उठते हैं. नीतीश कुमार प्रदेश के मुखिया है. इसलिए सूबे के सभी लोगों की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की है. जेल हत्याकांड के बाद अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन हम प्रवक्ता ने कहा इस हत्याकांड के लिए मुख्यमंत्री होने के नाते नीतीश कुमार जिम्मेवार है, इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देनी चाहिए.

'लूटकांड के आरोपी की हुई थी हत्या'
गौरतलब है कि विगत शुक्रवार को हाजीपुर मंडल जेल में बंद कैदी मनीष कुमार की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी. कैदी मनीष कुमार हाल ही में हुए सोना लूट कांड मामले में गिरफ्तार हुआ था. उस पर पूर्व में भी कोर्ट में पेशी के दौरान गोलियों से हमला हुआ था. इस हत्याकांड के बाद जेल में बंद दो कैदियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

Intro:हाजीपुर गैंगवार को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है । आपको बता दें कि कल हाजीपुर जेल में एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तीन जेल कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। जबकि विपक्ष ने कहा है कि अब अधिकारी नहीं बल्कि नीतीश सरकार को सस्पेंड करने का समय आ गया है।


Body:नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए विपक्षी पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी जेल में पिस्टल से कैदी की हत्या की गई है। जब जेल में भी कोई कैदी सुरक्षित नहीं है , जो सीधे कोर्ट की शरण में होता है, ऐसे में बिहार की कानून व्यवस्था की स्थिति समझी जा सकती है।
पहले तो पूरे बिहार में आम आदमी सुरक्षित नहीं था और अब जेल में भी अगर कोई सुरक्षित नहीं है तो ऐसी सरकार के रहने का क्या मतलब।
दानिश रिजवान ने कहा कि अधिकारियों को सस्पेंड करने से क्या होगा अब तो इस सरकार को ही सिर्फ सस्पेंड नहीं बर्खास्त कर देना चाहिए हम प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर नीतीश कुमार के तुरंत इस्तीफे की मांग की है।


Conclusion:बिहार में इन दिनों पोस्टर वार छिड़ा हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड बारी-बारी से पोस्ट के जरिए एक-दूसरे के कार्यकाल पर हमले बोल रहे हैं और इस बीच हाजीपुर जेल में कैदी की हत्या के बाद सरकार पर विपक्ष का हमला और तेज हो गया है।
दानिश रिजवान राष्ट्रीय प्रवक्ता हम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.