ETV Bharat / state

नीतीश की इंट्री को लेकर महागठबंधन में घमासान, BJP नेता ने लालू की दिलाई याद - bihar politics

तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लिए अब महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. इस बयान के बाद हम के प्रवक्ता ने तेजस्वी को आड़े हाथों लिया.

दानिश रिजवान और नवल किशोर
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 11:48 AM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर महागठबंधन ने ही हमला शुरू कर दिया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव को आइना दिखाते हुए कहा है कि महागठबंधन दल के सभी नेता मिलकर कोई भी फैसला लेंगे. तेजस्वी को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लिए अब महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. इस बयान के बाद हम के प्रवक्ता ने तेजस्वी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन में केवल अकेले नेता नहीं है, सब मिलकर फैसला लेंगे.

दानिश रिजवान और नवल किशोर का बयान

हम प्रवक्ता ने किया कटाक्ष
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि महागठबंधन में और भी घटक दल हैं. उन सभी का विचार जानने के बाद ही फैसला होगा. महागठबंधन में कौन शामिल होगा यह केवल अकेले तेजस्वी यादव या जीतन राम मांझी तय नहीं करेंगे.

बीजेपी ने ली चुटकी
महागठबंधन में चल रही अनबन पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव को पहले अपने परिवार को देखना चाहिए तब नीतीश कुमार पर बात करनी चाहिए. बिहार की जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है, कुछ दिनों में वह राजनीति से भी रिजेक्ट हो जाऐंगे. बीजेपी नेता ने तेजस्वी पर मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी करने का आरोप लगाया है.

पटना: सीएम नीतीश कुमार को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर महागठबंधन ने ही हमला शुरू कर दिया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव को आइना दिखाते हुए कहा है कि महागठबंधन दल के सभी नेता मिलकर कोई भी फैसला लेंगे. तेजस्वी को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लिए अब महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. इस बयान के बाद हम के प्रवक्ता ने तेजस्वी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन में केवल अकेले नेता नहीं है, सब मिलकर फैसला लेंगे.

दानिश रिजवान और नवल किशोर का बयान

हम प्रवक्ता ने किया कटाक्ष
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि महागठबंधन में और भी घटक दल हैं. उन सभी का विचार जानने के बाद ही फैसला होगा. महागठबंधन में कौन शामिल होगा यह केवल अकेले तेजस्वी यादव या जीतन राम मांझी तय नहीं करेंगे.

बीजेपी ने ली चुटकी
महागठबंधन में चल रही अनबन पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है. बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव को पहले अपने परिवार को देखना चाहिए तब नीतीश कुमार पर बात करनी चाहिए. बिहार की जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है, कुछ दिनों में वह राजनीति से भी रिजेक्ट हो जाऐंगे. बीजेपी नेता ने तेजस्वी पर मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी करने का आरोप लगाया है.

Intro: तेजस्वी द्वारा नीतीश कुमार पर बार-बार दिए जा रहे बयान को लेकर गठबंधन दल के नेता आईना दिखाते हुए कह रहे हैं कि महागठबंधन में केवल तेजस्वी यादव ही नहीं है महागठबंधन में और भी घटक दल के नेता शामिल है तो वहीं तेजस्वी के बयान और विपक्ष के आने पर बीजेपी चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने परिवार को देखें---


Body:पटना--- जलजमाव अभी राजधानी निपटा ही नहीं लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने वाले सवाल को खारिज कर रहे हैं तो वही उनके ही गठबंधन के नेता अब उन्हें आईना दिखा रहे हैं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन में केवल अकेले नेता नहीं है महागठबंधन में और भी घटक दल है उन सभी को अब विचार क्या है उसके बाद ही फैसला होता है कि कौन नेता महागठबंधन में शामिल होगा इसलिए महागठबंधन में कौन शामिल होगा केवल अकेले तेजस्वी यादव या जीतन राम मांझी तय नहीं करेंगे।

तो वही तेजस्वी यादव के बयान पर अपने महागठबंधन के नेता के द्वारा आईना दिखाने पर बीजेपी चुटकी लेते हुए तेजस्वी यादव को कहा है कि पहले वह अपने परिवार को देखें तब नीतीश कुमार पर बात करें तेजस्वी यादव को सबसे पहले अपने पिता लालू यादव से बात करनी चाहिए सत्ता के लिए लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को दही चंदन का टीका लगाया था और सत्ता का कुछ दिन शुभ हो गए थे इसलिए अब उन्हें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है बिहार की जनता उन्हें अब रिजेक्ट कर चुकी है यहां तक बिहार की राजनीति से भी वह रिजेक्ट हो चुके हैं सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ट्वीट के माध्यम से या बयान के माध्यम से सिर्फ सुर्खियां बनना चाह रहे हैं।


Conclusion: बहरहाल बिहार की राजनीति किस करवट बैठेगा यह तो कहना असंभव है लेकिन जिस तरह तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के ऊपर बार-बार बयान देकर महागठबंधन में शामिल नहीं करने की बात को पुष्टि कर रहे हैं लेकिन उनके ही गठबंधन के नेता उन्हें बार-बार आईना दिखा रहे हैं अब देखना है कि महागठबंधन में नीतीश कुमार शामिल होते हैं या फिर एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ते हैं।


ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.