पटनाः राजधानी और आसपास के इलाके में मोबाइल छिनतई की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के अलख सिन्हा मार्ग स्थित जनकधारी इंटर स्कूल के पास की है. जहां एक युवक से मोबाइल छीनतई करते बदमाश को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: कोरोना को लेकर गृह विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
युवक के साथ की मारपीट
बताया जाता है कि अकूलचक निवासी रमेश चौधरी के पुत्र मनीष कुमार नामांकन करने के लेकर शुक्रवार को दोपहर आया था. इसी दौरान स्कूल के अंदर नशे का सेवन कर रहे चार-पांच युवकों ने मारपीट कर मनीष से मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जब बचाव करने के लिए मनीष ने अपने भाई को बुलाया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे.
इसे भी पढ़ेंः एक सप्ताह में नाइट कर्फ्यू संभव, CM नीतीश करेंगे जिलाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श
मौके पर पर पहुंची पुलिस
वहीं इस घटना के वक्त ही गश्ती कर रही पुलिस की टीम ने मोबाइल छिनतई करने वाले झखड़ी महादेव निवासी गोलू कुमार को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. मनीष के बयान पर गोलू कुमार के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र मनीष से मोबाइल छिनतई करने के मामले में गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.