ETV Bharat / state

Patna Crime news: पैसे नहीं लौटाने पर दोस्तों ने ही की थी डकैती - पटना न्यूज

दानापुर (Danapur) पुलिस ने सुजाता रेसिडेंसी अपार्टमेंट में हुई डकैती कांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि व्यवयासी सुभाष कुमार के दोस्तों ने ही बकाया पैसे नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया था.

डकैती कांड का खुलासा
डकैती कांड का खुलासा
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 6:47 PM IST

पटना: दानापुर (Danapur) के गोला रोड स्थित सुजाता रेसिडेंसी अपार्टमेंट (Sujata Residency Apartment) के चौथे तल्ले पर स्थित व्यवसायी सुभाष कुमार के घर 4 मई को डकैती हुई थी. इस मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है.

पुलिस ने पत्रकार नगर क्षेत्र के बैंक मेंस कॉलोनी से शम्मी अभिषेक और बेऊर थाना के सत्तर फीट से अभिषेक राज उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से चोरी की कार और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

डकैती में शामिल 2 बदमाशों की गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि इस मामले में पूर्व में विंध्याचल पाण्डेय, कंकड़बाग से हरनौत निवासी समीर कुमार, खाजेकलां थाने के दिवाना मोहल्ला निवासी राहुल कुमार और मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार शम्मी अभिषेक ने पुलिस को बताया है कि बकाया पैसे नहीं देने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें-दानापुर: बिजली कर्मचारी बनकर घर में घुसे डकैत, लूट ले गए लाखों का सामान

दोस्तों ने की थी डकैती
दरअसल, शम्मी अभिषेक व्यवयासी सुभाष कुमार का दोस्त है. शम्मी अभिषेक ने सुभाष को पैसे दिए थे. जिसे वह लौटा नहीं रहा था. बाद में शम्मी अभिषेक ने अपने दोस्तों मोटू, विध्यांजल, समीर, राहल और मनोज के साथ मिलकर डकैती को योजना बनाई.

इन लोगों से सबसे पहले सुभाष की कार को हटाया. फिर शाम के साढ़े 4 बजे सभी बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर सुभाष के घर पहुंच गए. सुभाष के माता-पिता और बहन को बंधक बना लाखों की डकैती की. पुलिस को दिए आवेदन में सुभाष ने बताया है कि उसके घर से डेढ़ लाख रुपये नकद, करीब 6 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है.

ये भी पढ़ें- Purnea Crime News: व्यवहार न्यायालय के एडीजे टू के घर से लाखों की चोरी

जुआ के लिए सुभाष ने लिए थे पैसे?
दानापुर थानाध्यक्ष अजित कुमार साहा ने बताया कि 45 लाख नगद रुपये का सुभाष ने जिक्र किया था और ऑनलाइन जुआ खेलने का भी बात सामने आई है. जिसकी जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि जुआ खेलने के दौरान पैसे लेने की बात की चर्चा है लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जांच की जा रही है.

पटना: दानापुर (Danapur) के गोला रोड स्थित सुजाता रेसिडेंसी अपार्टमेंट (Sujata Residency Apartment) के चौथे तल्ले पर स्थित व्यवसायी सुभाष कुमार के घर 4 मई को डकैती हुई थी. इस मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है.

पुलिस ने पत्रकार नगर क्षेत्र के बैंक मेंस कॉलोनी से शम्मी अभिषेक और बेऊर थाना के सत्तर फीट से अभिषेक राज उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से चोरी की कार और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

डकैती में शामिल 2 बदमाशों की गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि इस मामले में पूर्व में विंध्याचल पाण्डेय, कंकड़बाग से हरनौत निवासी समीर कुमार, खाजेकलां थाने के दिवाना मोहल्ला निवासी राहुल कुमार और मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार शम्मी अभिषेक ने पुलिस को बताया है कि बकाया पैसे नहीं देने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें-दानापुर: बिजली कर्मचारी बनकर घर में घुसे डकैत, लूट ले गए लाखों का सामान

दोस्तों ने की थी डकैती
दरअसल, शम्मी अभिषेक व्यवयासी सुभाष कुमार का दोस्त है. शम्मी अभिषेक ने सुभाष को पैसे दिए थे. जिसे वह लौटा नहीं रहा था. बाद में शम्मी अभिषेक ने अपने दोस्तों मोटू, विध्यांजल, समीर, राहल और मनोज के साथ मिलकर डकैती को योजना बनाई.

इन लोगों से सबसे पहले सुभाष की कार को हटाया. फिर शाम के साढ़े 4 बजे सभी बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर सुभाष के घर पहुंच गए. सुभाष के माता-पिता और बहन को बंधक बना लाखों की डकैती की. पुलिस को दिए आवेदन में सुभाष ने बताया है कि उसके घर से डेढ़ लाख रुपये नकद, करीब 6 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है.

ये भी पढ़ें- Purnea Crime News: व्यवहार न्यायालय के एडीजे टू के घर से लाखों की चोरी

जुआ के लिए सुभाष ने लिए थे पैसे?
दानापुर थानाध्यक्ष अजित कुमार साहा ने बताया कि 45 लाख नगद रुपये का सुभाष ने जिक्र किया था और ऑनलाइन जुआ खेलने का भी बात सामने आई है. जिसकी जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि जुआ खेलने के दौरान पैसे लेने की बात की चर्चा है लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.