पटना: राजधानी के दानापुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक कांस्टेबल पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. मामले में युवती ने दानापुर एसडीओ के बॉडीगार्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आरोप के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. युवती के आरोप के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती ने आरोप लगाया है कि कांस्टेबल राजेश कुमार शादी का झांसा देकर लगातार उससे यौन शोषण करता रहा. उसने नशीली दवाएं खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी है.
'एसडीओ कार्यालय में हुई थी मुलाकात'
युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि कांस्टेबल और उसकी मुलाकात एसडीओ कार्यालय में हुई थी. इसके बाद लगातार फोन पर बात और हर रोज मुलाकात होने लगी. कांस्टेबल लगातार उससे प्यार करने की बात करता था. इसके बाद वो उसे मुंबई घुमाने भी ले गया. यहां उसके साथ कांस्टेबल ने गलत काम किया.
क्या बोलीं एसएसपी
पूरे मामले के बारे में बताते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि पीड़िता के बयान के आधार पर यौन शोषण की जितनी धाराएं होती है, उसके तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में जो तथ्य सामने आए हैं और दानापुर एएसपी द्वारा जो जांच रिपोर्ट सौंपी गई है. उसके आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
![आरोपी कांस्टेबल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5085056_1075_5085056_1573908294945.png)