ETV Bharat / state

दानापुर नाव हादसे में लापता दस लोगों में दो का शव बरामद

दानापुर नाव हादसा में लापता दस लोगों में दो का शव बरामद कर लिया गया है. NDRF की टीम ने पूरे दिन गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें एक महिला और पुरूष का शव मिला. इस बीच लापता लोगों के परिवार से मिलने सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर नाव हादसा
दानापुर नाव हादसा
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 8:31 PM IST

पटना: दानापुर के शेरपुर में हुए नाव हादसे (Boat Accident In Danapur) में दस लोग गंगा नदी में लापता थे. जिनके तलाश में NDRF की टीम ने पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया. अब तक दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. अभी भी आठ लोग लापता हैं. पहला शव दीघा गंगा घाट के पास से बरामद किया गया. मृतक की पहचान विनोद राय के रूप में हुई है. वहीं दूसरा शव महिला का मिला है. जिसकी पहचान कंपन देवी के रूप में हई है इधर, सोमवार दोपहर करीब दो बजे लापता लोगों के परिवार से मिलने सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: पटना नाव हादसे का LIVE VIDEO: बीच नदी में पुआल के सहारे जिंदगी के लिए जंग

सांसद लापता परिवार के लोगों से मिले: पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (MP Ram Kripal Yadav) दानापुर के दाउदपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने लापता लोगों के परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि प्रशासन खोजबीन में जुटी है. जल्द से जल्द लापता लोगों को खोज लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बड़ी दुख की बात है कि लोग गंगा नदी में दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. दुख की इस घड़ी में भगवान पीड़ित परिवार को हिम्मत दे. उन्होंने खोजबीन कर रही दल को भी दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: समोसा खाने की बात कहकर घर से निकले थे 4 दोस्त, 2 KM दूर गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे

बोट का पेट्रोल खत्म होने से गतिरोध: नाव हादसे में लापता को खोजने की प्रक्रिया में एनडीआरएफ के बोट का पेट्रोल खत्म हो गया था. जिस कारण दो घंटे तर सर्च ऑपरेशन बाधित रहा. सरकार की इस लापरवाही से पीड़ित परिवार में काफी नाराजगी देखने को मिली. जब पाटलिपुत्र सांसद ने पहल किया और जिलाधिकारी से बात कर तुरंत तेल मुहैया कराने की बात कही तो जिलाधिकारी ने अपने अधिकारियों को कहकर तेल मुहैया कराया और फिर एनडीआरएफ अपने काम में दोबारा जुट गई.

"जानकारी मिली कि बोट का पेट्रोल खत्म हो गया था. जिलाधिकारी से बातकर तेल मुहैया कराया गया है. एनडीआरफी की टीम को बढ़ाने के लिए भी बात की है, ताकि लापता डेडबॉडी की तलाश की जा सके" - रामकृपाल यादव, सांसद, बीजेपी

आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी: इस नाव हादसे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया कि दो नाव रविवार की शाम मनेर और शाहपुर बॉर्डर के पास मौजूद गंगा नदी में आई तेज बहाव के कारण टकरा गई. नाव में 55 लोग सवार थे. जिनमें से 45 लोग जिन्हें तैरना आता था, वह तैरकर गंगा नदी से बाहर निकल गए. जबकि दस लोग हादसे के बाद से लापता हैं. उनकी तलाश में आपदा प्रबंधन टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी है.

उन्होंने बताया कि इस हादसे को लेकर घटनास्थल और उसके आसपास के सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. गंगा के उस पार भी पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है. पटना एसएसपी ने आगे कहा कि शाम के बाद पटना जिला प्रशासन ने गंगा नदी में नाव के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. हालांकि, जहां घटना हुई है, वह एक छोटा घाट है. यहां रोजाना लोग खेती के रोजगार से जुड़े हुए सामानों के साथ-साथ मवेशियों को इस पार से उस पार ले जाने का काम करते हैं.

"आसपास के थाने में भी अलर्ट जारी किया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ आपदा प्रबंधन की टीम भी लापता लोगों की तलाश में जुटी है. गंगा के उस पार भी पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है" - मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

दो नाव के टकराने से हुआ था हादसा: बता दें कि बीते रविवार को देर शाम 7 बजे दानापुर स्थित मनेर के शेरपुर मंदिर के पास गंगा नदी में सवारियों से भरी दो नाव आपस में टकरा (Danapur Boat Accident Update) गई थी. जिसमें से एक नाव डूब गई. नाव में करीब 55 लोग सवार थे. जिसमें 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि दस लोग गंगा नदी में लापता थे. इन्हीं लोगों की तलाश में जुटी NDRF की टीम को दो शव मिला है. सभी लापता लोग दानापुर के दाउदपुर गांव के निवासी है.

पटना: दानापुर के शेरपुर में हुए नाव हादसे (Boat Accident In Danapur) में दस लोग गंगा नदी में लापता थे. जिनके तलाश में NDRF की टीम ने पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया. अब तक दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. अभी भी आठ लोग लापता हैं. पहला शव दीघा गंगा घाट के पास से बरामद किया गया. मृतक की पहचान विनोद राय के रूप में हुई है. वहीं दूसरा शव महिला का मिला है. जिसकी पहचान कंपन देवी के रूप में हई है इधर, सोमवार दोपहर करीब दो बजे लापता लोगों के परिवार से मिलने सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: पटना नाव हादसे का LIVE VIDEO: बीच नदी में पुआल के सहारे जिंदगी के लिए जंग

सांसद लापता परिवार के लोगों से मिले: पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (MP Ram Kripal Yadav) दानापुर के दाउदपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने लापता लोगों के परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि प्रशासन खोजबीन में जुटी है. जल्द से जल्द लापता लोगों को खोज लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बड़ी दुख की बात है कि लोग गंगा नदी में दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. दुख की इस घड़ी में भगवान पीड़ित परिवार को हिम्मत दे. उन्होंने खोजबीन कर रही दल को भी दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: समोसा खाने की बात कहकर घर से निकले थे 4 दोस्त, 2 KM दूर गंडक नदी में नहाने के दौरान डूबे

बोट का पेट्रोल खत्म होने से गतिरोध: नाव हादसे में लापता को खोजने की प्रक्रिया में एनडीआरएफ के बोट का पेट्रोल खत्म हो गया था. जिस कारण दो घंटे तर सर्च ऑपरेशन बाधित रहा. सरकार की इस लापरवाही से पीड़ित परिवार में काफी नाराजगी देखने को मिली. जब पाटलिपुत्र सांसद ने पहल किया और जिलाधिकारी से बात कर तुरंत तेल मुहैया कराने की बात कही तो जिलाधिकारी ने अपने अधिकारियों को कहकर तेल मुहैया कराया और फिर एनडीआरएफ अपने काम में दोबारा जुट गई.

"जानकारी मिली कि बोट का पेट्रोल खत्म हो गया था. जिलाधिकारी से बातकर तेल मुहैया कराया गया है. एनडीआरफी की टीम को बढ़ाने के लिए भी बात की है, ताकि लापता डेडबॉडी की तलाश की जा सके" - रामकृपाल यादव, सांसद, बीजेपी

आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी: इस नाव हादसे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया कि दो नाव रविवार की शाम मनेर और शाहपुर बॉर्डर के पास मौजूद गंगा नदी में आई तेज बहाव के कारण टकरा गई. नाव में 55 लोग सवार थे. जिनमें से 45 लोग जिन्हें तैरना आता था, वह तैरकर गंगा नदी से बाहर निकल गए. जबकि दस लोग हादसे के बाद से लापता हैं. उनकी तलाश में आपदा प्रबंधन टीम के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जुटी है.

उन्होंने बताया कि इस हादसे को लेकर घटनास्थल और उसके आसपास के सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. गंगा के उस पार भी पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है. पटना एसएसपी ने आगे कहा कि शाम के बाद पटना जिला प्रशासन ने गंगा नदी में नाव के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. हालांकि, जहां घटना हुई है, वह एक छोटा घाट है. यहां रोजाना लोग खेती के रोजगार से जुड़े हुए सामानों के साथ-साथ मवेशियों को इस पार से उस पार ले जाने का काम करते हैं.

"आसपास के थाने में भी अलर्ट जारी किया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ आपदा प्रबंधन की टीम भी लापता लोगों की तलाश में जुटी है. गंगा के उस पार भी पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है" - मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना

दो नाव के टकराने से हुआ था हादसा: बता दें कि बीते रविवार को देर शाम 7 बजे दानापुर स्थित मनेर के शेरपुर मंदिर के पास गंगा नदी में सवारियों से भरी दो नाव आपस में टकरा (Danapur Boat Accident Update) गई थी. जिसमें से एक नाव डूब गई. नाव में करीब 55 लोग सवार थे. जिसमें 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि दस लोग गंगा नदी में लापता थे. इन्हीं लोगों की तलाश में जुटी NDRF की टीम को दो शव मिला है. सभी लापता लोग दानापुर के दाउदपुर गांव के निवासी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.