पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है. हर मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल है और देश में सांप्रदायिकता फैलाई जा रही है. देश की जनता अब नरेंद्र मोदी को और भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहती है और इसका मन जनता ने बना लिया है.
"आज मणिपुर में गृह युद्ध के हालात हैं और केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव यह संदेश देगा कि भारतीय जनता पार्टी देश में क्या कर रही है."- डी राजा, राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
इंडिया गठबंधन मजबूत है: डी राजा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के खिलाफ भाजपा की साजिश नाकाम होगी. जदयू, राजद सभी दल इस गठबंधन में मजबूती से हैं. संविधान और भारत को बचाने के लिए ये गठबंधन लगातार प्रयास कर रहा है. हमारे में आर्थिक संकट सहित कई तरह के संकट उत्पन्न हो चुके हैं. बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है. हाल ही में हंगर इंडेक्स के जो आंकड़े आए वो स्पष्ट रूप से ये बता रहा है कि केंद्र सरकार क्या कर रही है. उन्होंने ने केंद्र सरकार ने अमृत काल की चर्चा कर दी, लेकिन लाखों लोग रोज भूखे सोते हैं.
नीतीश का बयान सकारात्मकः मुख्यमंत्री नीतीश के द्वारा दिए गए कांग्रेस पर बयान के बाद उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने क्या कहा वो प्वाइंट है. पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने जो कहा कि कहीं न कहीं कांग्रेस को इस पर सकारात्मक तरीके से सोचना चाहिए. कांग्रेस पार्टी को सोचना चाहिए कि इस तरीके की बातें नहीं हो और उन्हें विश्वास है कि पांच राज्यों के चुनाव के बाद निश्चित रूप से इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पार्टी अपने सहयोगी दलों से विस्तार पर चर्चा करेगी और रणनीति तैयार करेगी. कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है और उसे बड़ा दिल भी दिखाना होगा.
केंद्र ने नौकरी ने नाम पर ठगा हैः सीपीआई के बारे में उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पूरे देश में गठबंधन के बाद सम्मानजनक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बिहार में 1.20 लाख नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने पर डी राजा ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा कदम है. आज युवाओं को नौकरी की जरूरत है और नीतीश कुमार ने यह किया है. केंद्र सरकार ने नौकरी के नाम पर युवाओं को सिर्फ ठगा है और अग्नि वीर के नाम पर युवाओं से छल किया है. शिक्षा के क्षेत्र में इतनी अधिक नौकरियां सराहनीय कदम है.
इसे भी पढ़ेंः 'INDIA गठबंधन में कांग्रेस की दिलचस्पी नहीं', CPI की रैली में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान
इसे भी पढ़ेंः 'जब तक भाजपा नहीं भागेगी तब तक बेरोजगारों, किसानों और गरीबों के हालात ठीक नहीं होने वाले'- CPI की रैली में बोले तेजस्वी
इसे भी पढ़ेंः अश्विनी चौबे ने इंडिया गठबन्धन के नेताओं की असुरों से की तुलना, कहा- 'कभी साथ नहीं रह सकते'
इसे भी पढ़ेंः इंडिया गठबंधन को लेकर नीतीश का दर्द छलका तो बीजेपी ने कहा- 'गठबंधन के पास नहीं है कोई विकल्प'