ETV Bharat / state

पटना यूनिवर्सिटी के कैशियर के साथ साइबर फ्रॉड, गर्लफ्रेंड के चक्कर में 12 लाख गंवाया - Cyber Fraud in Patna

पटना में साइबर अपराध (Cyber Crime in Patna) की घटनाएं बढ़ गई है. विश्वविद्यालय का कैशियर सोशल मीडिया पर विदेशी लड़की से दोस्ती और मुलाकात के चक्कर में अपने 12 लाख रुपये गंवा दिये. दरअसल, विश्वविद्यालय के कैशियर के साथ साइबर फ्राॅड के तहत पैसा ठग लिया गया.

पटना यूनिवर्सिटी के कैशियर के साथ साइबर फ्रॉड
पटना यूनिवर्सिटी के कैशियर के साथ साइबर फ्रॉड
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 10:41 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में साइबर फ्राॅड की घटनाएं बढ़ गई है. पटना विश्‍वविद्यालय के कैशियर के साथ साइबर फ्राॅड की घटना (Cyber Fraud with Cashier in Patna University) सामने आई है. कैशियर सोशल मीडिया पर विदेशी लड़की से दोस्‍ती और मुलाकात के चक्‍कर में बुरा फंस गया. दरअसल, आम लोग ब्‍वाय फ्रेंड और गर्ल फ्रेंड की तलाश में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. लोगों की इसी चाहत का फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं. यहां भी एक विदेशी लड़की से दोस्ती के बाद मुलाकात करने की ख्वाहिश में पटना विश्वविद्यालय के रोकड़ शाखा के कैशियर ईश्वर दयाल ने करीब 12 लाख रुपये गंवा दिए.

ये भी पढ़ेंः पटना में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 80 हजार, अब AnyDesk APP से हो रही ठगी

दोस्ती के चक्कर में फंसा पीयू का कैशियरः फेसबुक और इंस्‍टाग्राम जैसे इंटरनेट प्‍लेटफार्म केवल अपनी तस्‍वीरें और वीडियो साझा करने के लिए नहीं, बल्कि नए दोस्‍त तलाशने के लिए खूब इस्‍तेमाल होते हैं. पटना यूनिवर्सिटी के कैशियर महिला साथी की मदद करने के लिए उन्होंने बैंक से करीब 11 लाख रुपये का लोन भी लिया. ठगी का अहसास होने पर ईश्वर दयाल ने पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष सबीह उलहक ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जा रही है.

विदेशी महिला ने 18 से ज्यादा खातों में जमा कराई राशिः बताया जाता है कि 17 सितंबर को शातिर ने ईश्वर दयाल के फेसबुक पर लंदन निवासी मर्सी गाडसेन के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी. नवंबर में महिला ने मिलने की बात कही थी. इसके बाद उन्हें महिला ने फोन कर कहा कि मैं लंदन से भारत आई हूं, लेकिन कस्टम ने मुझे रोक लिया है. मेरे अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. लड़की ने कहा कि वह ईश्‍वर दयाल को 75 हजार पाउंड देगी, मगर इससे पहले महिला को आर्थिक सहयोग करना होगा. महिला के झांसे में आकर ईश्वर दयाल विभिन्न खातों में रकम जमा करने लगे. महिला ने दो अन्य लोगों से भी फोन पर बात कराई थी. 18 से अधिक खातों में रकम भेजी गई थी.

"पटना विश्वविद्यालय के एक कर्मी के साथ साइबर फ्राॅड का मामला सामने आया है. थाने में आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है" - सबीह उलहक, थानाध्यक्ष, पीरबहोर थाना

पटना: बिहार की राजधानी पटना में साइबर फ्राॅड की घटनाएं बढ़ गई है. पटना विश्‍वविद्यालय के कैशियर के साथ साइबर फ्राॅड की घटना (Cyber Fraud with Cashier in Patna University) सामने आई है. कैशियर सोशल मीडिया पर विदेशी लड़की से दोस्‍ती और मुलाकात के चक्‍कर में बुरा फंस गया. दरअसल, आम लोग ब्‍वाय फ्रेंड और गर्ल फ्रेंड की तलाश में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. लोगों की इसी चाहत का फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं. यहां भी एक विदेशी लड़की से दोस्ती के बाद मुलाकात करने की ख्वाहिश में पटना विश्वविद्यालय के रोकड़ शाखा के कैशियर ईश्वर दयाल ने करीब 12 लाख रुपये गंवा दिए.

ये भी पढ़ेंः पटना में साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 80 हजार, अब AnyDesk APP से हो रही ठगी

दोस्ती के चक्कर में फंसा पीयू का कैशियरः फेसबुक और इंस्‍टाग्राम जैसे इंटरनेट प्‍लेटफार्म केवल अपनी तस्‍वीरें और वीडियो साझा करने के लिए नहीं, बल्कि नए दोस्‍त तलाशने के लिए खूब इस्‍तेमाल होते हैं. पटना यूनिवर्सिटी के कैशियर महिला साथी की मदद करने के लिए उन्होंने बैंक से करीब 11 लाख रुपये का लोन भी लिया. ठगी का अहसास होने पर ईश्वर दयाल ने पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष सबीह उलहक ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जा रही है.

विदेशी महिला ने 18 से ज्यादा खातों में जमा कराई राशिः बताया जाता है कि 17 सितंबर को शातिर ने ईश्वर दयाल के फेसबुक पर लंदन निवासी मर्सी गाडसेन के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी. नवंबर में महिला ने मिलने की बात कही थी. इसके बाद उन्हें महिला ने फोन कर कहा कि मैं लंदन से भारत आई हूं, लेकिन कस्टम ने मुझे रोक लिया है. मेरे अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. लड़की ने कहा कि वह ईश्‍वर दयाल को 75 हजार पाउंड देगी, मगर इससे पहले महिला को आर्थिक सहयोग करना होगा. महिला के झांसे में आकर ईश्वर दयाल विभिन्न खातों में रकम जमा करने लगे. महिला ने दो अन्य लोगों से भी फोन पर बात कराई थी. 18 से अधिक खातों में रकम भेजी गई थी.

"पटना विश्वविद्यालय के एक कर्मी के साथ साइबर फ्राॅड का मामला सामने आया है. थाने में आवेदन मिला है और मामले की जांच की जा रही है" - सबीह उलहक, थानाध्यक्ष, पीरबहोर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.