ETV Bharat / state

पटना: श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में आयोजित होगी भागवत, कलश यात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय - मानव कल्याण

मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर से निकली यह कलश यात्रा बड़ी पहाड़ी आयोजन स्थल पर संपन्न हुई.

भागवत कथा
कलश शोभा यात्रा
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 3:21 AM IST

पटना: राजधानी से सटे पटना सिटी के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में चैली टॉड आयोजन समिति की ओर से सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. इस, पावन अवसर पर बंगाल से अए हुए कथावाचक लीलारस सागर महाराज के तत्वाधान में कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर अपने आस्था का परिचय दिया.

कलश शोभा यात्रा
कलश यात्रा में भाग लेती महिलाएं

रात्री 9 बजे तक होगी कथा
इस बाबत मंदिर के पुजारी सुखदेव प्रणामी ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर से निकली गई यह कलश यात्रा बड़ी पहाड़ी आयोजन स्थल पर संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि कथा शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगी. शोभा यात्रा के दौरान शहर का माहौल भक्तिमय हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'धर्म से भटक गये हो लोग'
इस मौके पर मंगल घाम कालिम्पोंग( पं. बंगाल) से आए हुए कथावाचक श्री लीलारस सागर महाराज ने बताया कि आज लोग वर्तमान भाग दौड़ में धर्म से दूर हो गए हैं. इस वजह से लोग स्वार्थ में निहित है और अपनों से लगातार दूर होते जा रहे हैं. मानव में त्याग की भावना का अंत हो चुका है. इस वजह से मानव कल्याण के लिये भागवत अनुष्ठान जरूरी है.

कलश शोभा यात्रा
लीलारस सागर, कथावाचक

पटना: राजधानी से सटे पटना सिटी के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में चैली टॉड आयोजन समिति की ओर से सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. इस, पावन अवसर पर बंगाल से अए हुए कथावाचक लीलारस सागर महाराज के तत्वाधान में कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर अपने आस्था का परिचय दिया.

कलश शोभा यात्रा
कलश यात्रा में भाग लेती महिलाएं

रात्री 9 बजे तक होगी कथा
इस बाबत मंदिर के पुजारी सुखदेव प्रणामी ने बताया कि श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर से निकली गई यह कलश यात्रा बड़ी पहाड़ी आयोजन स्थल पर संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि कथा शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगी. शोभा यात्रा के दौरान शहर का माहौल भक्तिमय हो गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'धर्म से भटक गये हो लोग'
इस मौके पर मंगल घाम कालिम्पोंग( पं. बंगाल) से आए हुए कथावाचक श्री लीलारस सागर महाराज ने बताया कि आज लोग वर्तमान भाग दौड़ में धर्म से दूर हो गए हैं. इस वजह से लोग स्वार्थ में निहित है और अपनों से लगातार दूर होते जा रहे हैं. मानव में त्याग की भावना का अंत हो चुका है. इस वजह से मानव कल्याण के लिये भागवत अनुष्ठान जरूरी है.

कलश शोभा यात्रा
लीलारस सागर, कथावाचक
Intro:श्री मद भागवत से ही जन कल्याण सम्भव है,उसके बिना जीवन अधूरा है इसी बात को लेकर आज लीलारस सागर जी महाराज कलश शोभा यात्रा में पहुँचे जँहा श्रद्धालुओ ने जमकर फूलमाला से स्वागत किया।आज वैंड-बाजा के साथ शोभा यात्रा निकला जँहा श्रद्धालुओं भगवान श्री कृष्ण के भक्तिरस में डूबकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


Body:स्टोरी:-कलश शोभा यात्रा।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-20-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर चैली टॉड आयोजन समिति द्वारा सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन 21 दिसम्बर से शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा उसके पुर्व आज 2001कलश शोभा यात्रा श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर से बड़ी पहाड़ी आयोजनस्थल तक पहुँचा इस कलश शोभा यात्रा में महिला-पुरुष एवम कुमारी कन्याओं ने भाग लिया साथ ही बेंड-बाजा के साथ भगवान श्री कृष्ण का जयकारा श्रद्धालुओं द्वारा लगाया गया।यह श्री मद भागवत कथा में कथा मंगल धम कालिम्पोंग से आये संत श्री लीलारस सागर जी महाराज होंगे। कलश शोभा यात्रा में कथाबचक लीलारस ने कहा कि आज धर्म से लोग भटक गये है जिसके कारण लोग स्वार्थ में निहित है जो अपनो से भी दूर होते दिख रहे है।मानव कल्याण के लिये भागवत अनुष्ठान जरूरी है।वही श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के पुजारी ने सुखदेव प्रणामी ने बताया कि आज 2001 महिलाओ का कलश शोभा यात्रा निकला है जो बड़ी पहाड़ी पहुँचेगा और कल से निहित समय से श्री मद भागवत कथा शुरू हो जायेगा।
बाईट(लीलारस सागर -कथाबचक और सुखदेव प्रणामी-मन्दिर के पुजारी(


Conclusion:यह श्री मद भागवत कथा में कथा मंगल धम कालिम्पोंग से आये संत श्री लीलारस सागर जी महाराज होंगे। कलश शोभा यात्रा में कथाबचक लीलारस ने कहा कि आज धर्म से लोग भटक गये है जिसके कारण लोग स्वार्थ में निहित है जो अपनो से भी दूर होते दिख रहे है।मानव कल्याण के लिये भागवत अनुष्ठान जरूरी है।वही श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के पुजारी ने सुखदेव प्रणामी ने बताया कि आज 2001 महिलाओ का कलश शोभा यात्रा निकला है जो बड़ी पहाड़ी पहुँचेगा और कल से निहित समय से श्री मद भागवत कथा शुरू हो जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.