पटनाः सुहागिन महिलाओं का प्रमुख पर्व तीज (Hartalika Teej 2022) आज 30 अगस्त को धूमधाम से मनाया जा रहा है. धार्मिक और आध्यात्मिक के साथ-साथ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार तीज पर्व में महिलाएं नई परिधान के साथ पूजा अर्चना और उपवास करती हैं. इस परंपरा का निर्वहन महिलाएं आज भी अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार कर रही हैं. इस पर्व को लेकर राजधानी पटना के बाजार (Crowd Of Women At Market In Patna) महिलाओं से गुलजार नजर आ रहे हैं, हालांकि बाजार में खरीदारी करने पहुंची महिलाएं कहती हैं कि इस वर्ष तीज के सामान बाजार में काफी महंगे बिक रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Hartalika Teej 2022, पटना में सैकड़ों महिलाओं ने एक साथ बैठकर लगवाई हाथों में मेहंदी
बाजारों में महिलाओं की भीड़ः तीज पर्व को लेकर राजधानी पटना के बाजारों में महिलाओं की भीड़ नजर आ रही है. पटना के कदमकुआं कि अगर हम बात करें तो बाजार में महंगाई पर आस्था भारी दिख रही है. हालांकि कदम कुआं इलाके में सजे तीज के बाजार में खरीददार और दुकानदार दोनों ही महंगाई का रोना रो रहे हैं. इसके बावजूद बाजारों में निकली महिलाएं जमकर पूजा पाठ की सामग्रियों की खरीदारी करती देखी गईं. खास करके संक्रमण काल के बाद एक बार फिर से इस पर्व को मनाने के लिए महिलाएं काफी उत्साहित नजर आईं. महिलाएं पूजा के लिए मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी और कपड़ों की खरीदारी कर रही हैं.
![पटना के बाजार में महिलओं की भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-vis-tij-bajar-pkg-bh10018_29082022185125_2908f_1661779285_526.jpg)
"अपने पति की लंबी आयु के लिए ये व्रत करते हैं. सुहागिन महिलाओं के लिए तीज बहुत महत्वपूर्ण है. दिन भर फास्टिंग करते हैं फिर पूजा करते हैं. इस बार ज्यादा अच्छा लग रहा है. कोरोना के बाद चहल पहल ज्यादा है. लेकिन सामान भी काफी महंगा हो गया है. फिर भी पूजा के लिए तो खरीदना ही है"- लवली तिवारी, खरीदार
"सारा सामान महंगा हो गया है, ग्राहक पहला वाला रेट खोजता है, कहां से आदमी देगा. महिलाएं पुराने भाव में ही सामान की मांग कर रही हैं, ये अब संभव नहीं है"- सुनैना, दुकानदार
ये भी पढ़ेंः मां पार्वती और भगवान शिव को समर्पित है हरतालिका तीज, जानें कथा
सामानों पर महंगाई की मारः पर्व के लिए पूजा पाठ की सामग्री खरीद रही महिलाएं बताती हैं कि यह पर्व अपने पति की लंबी आयु को लेकर वह करती आ रही हैं. हालांकि इस वर्ष तीज के सामानों पर महंगाई की मार देखने को मिल रही है, तो वहीं दुकान सजा कर बैठी महिला दुकानदार कहती हैं संक्रमण काल के पहले के भाव और आज के भाव में काफी अंतर आ गया है और बाजारों में तीज पर्व का सामान खरीदने निकली महिलाएं पुराने भाव में ही सामान की मांग कर रही हैं, जो संभव नहीं है.
![पूजा के लिए खरीदारी करती महिलाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-vis-tij-bajar-pkg-bh10018_29082022185125_2908f_1661779285_689.jpg)
पूजन में चढ़ाई जाती है ये सामग्रीः इस पूजा में माता पार्वती को सुहाग की सामग्री चढ़ाई जाती है, जिसमें मेहंदी, चूड़ी, बिछिया, काजल, बिंदी, कुमकुम, सिंदूर, कंघी, महावल आदि शामिल हैं.
हरितालिका तीज पूजा विधिः हरतालिका तीज के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की बालू की प्रतिमा बना लें. इसके बाद पूजास्थल को फूलों से सजा लें. फिर सभी देवताओं का आह्वान करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का पूजन करें. सुहाग की वस्तुएं माता पार्वती को चढ़ाएं और शिव जी को धोती और अंगोछा चढ़ाया जाता है. इस सुहाग सामग्री को किसी ब्राह्मणी और ब्राह्मण को दान कर दें. पूजन के बाद हरतालिका तीज व्रत कथा पढ़ें या सुने और रात्रि में जागरण करें. फिर अगले दिन सुबह माता पार्वती को सिन्दूर चढ़ाएं व खीरा या ककड़ी का भोग लगाकर पारण कर लें.
![फूल की खरीदारी करती महिलाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-vis-tij-bajar-pkg-bh10018_29082022185125_2908f_1661779285_1028.jpg)
हरितालिका तीज की तिथि और शुभ मुहूर्तः बता दें कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज व्रत मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव माता पार्वती की मिट्टी की मूर्तियां बनाकर पूजा करती हैं. विवाहित महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन और पति के लंबी आयु की कामना को लेकर यह व्रत करती है और इस वर्ष हरितालिका तीज व्रत मंगलवार 30 अगस्त को मनाया जा रहा है, जिसका शुभ मुहूर्त सुबह 5:58 से 8:31 तक रहेगा और शाम को 6:33 से 8:51 तक प्रदोष काल में इसकी पूजा की जाएगी. महिलाएं इस व्रत का पारण 31 अगस्त को करेंगी.
ये भी पढ़ेंः मनाया जा रहा अखंड सुहाग का व्रत हरतालिका तीज, महिलाओं ने पति की लंबी आयु का मांगा वरदान