ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला - etv bharat bihar news

ओमीक्रोन के दस्तक के बीच बिहार में कोरोना (Corona Cases In Bihar) तेजी से पांव पसार रहा है. रोज सैकड़ों मरीज मिलने के साथ ही सूबे के सौ से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. जगह-जगह कोरोना ब्लास्ट हो रहा है. लिहाजा, हालात और ज्यादा न बिगड़े, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक (Crisis Management Group meeting) के बाद सीएम नीतीश आज कोई बड़ा फैसला लेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Crisis Management Group meeting
Crisis Management Group meeting
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 6:30 AM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण हालात एक बार फिर बिगड़ने लगे हैं. रोज मिलने वाले कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. ओमीक्रोन वैरिएंट के कारण संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. लिहाजा आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक (Crisis Management Group meeting) है. संभव है संक्रमण की रोकथाम को लेकर सीएम नीतीश कोई बड़ा फैसला (Cm Nitish Decision Regarding Corona) लेंगे.

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश कोरोना को लेकर मंगलवार को लेंगे बड़ा फैसला, जनता दरबार में संक्रमित मिलने पर जताया दुख

बता दें कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में पहले किसी निर्णय तक पहुंचा जाता है. उसके बाद उस अधिकारियों के साथ चर्चा कर मुख्यमंत्री कोई फैसला लेते हैं.

बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 344 संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ ही सूबे में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1385 पर पहुंच गई है. बड़ी तादाद में स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. इनकी संख्या 100 के पार है. अकेले एनएमसीएच के स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं, जिनमें 13 डॉक्टर भी शामिल हैं. अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि बाकी संक्रमित अंडर ग्रेजुएट के छात्र हैं.

इसे भी पढ़ें- सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप

इसके अलावा पीएमसीएच के 4 डॉक्टर, पटना एम्स के दो डॉक्टर और आईजीआईसी के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार समेत तीन चिकित्सक पॉजिटिव हुए हैं. इतना ही नहीं सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में शिकायत लेकर आए 6 फरियादी सहित होटल मौर्य से खाना बनाने पहुंचे 5 कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात 3 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना के कारण बिगड़ते हालात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता जताया है. सोमवार को जनता दरबार के बाद उन्होंने कोई बड़ा फैसला लेने की बात उन्होंने कही है. हालांकि, सीएम ने आश्वस्त किया है कि सूबे में ईलाज की व्यवस्था कर ली गई है. ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर भी उन्होंने आश्वस्त किया. साथ ही कहा कि लोगों को जागरूक भी करना पड़ेगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण हालात एक बार फिर बिगड़ने लगे हैं. रोज मिलने वाले कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. ओमीक्रोन वैरिएंट के कारण संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. लिहाजा आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक (Crisis Management Group meeting) है. संभव है संक्रमण की रोकथाम को लेकर सीएम नीतीश कोई बड़ा फैसला (Cm Nitish Decision Regarding Corona) लेंगे.

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश कोरोना को लेकर मंगलवार को लेंगे बड़ा फैसला, जनता दरबार में संक्रमित मिलने पर जताया दुख

बता दें कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में पहले किसी निर्णय तक पहुंचा जाता है. उसके बाद उस अधिकारियों के साथ चर्चा कर मुख्यमंत्री कोई फैसला लेते हैं.

बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 344 संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ ही सूबे में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1385 पर पहुंच गई है. बड़ी तादाद में स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. इनकी संख्या 100 के पार है. अकेले एनएमसीएच के स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं, जिनमें 13 डॉक्टर भी शामिल हैं. अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि बाकी संक्रमित अंडर ग्रेजुएट के छात्र हैं.

इसे भी पढ़ें- सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप

इसके अलावा पीएमसीएच के 4 डॉक्टर, पटना एम्स के दो डॉक्टर और आईजीआईसी के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार समेत तीन चिकित्सक पॉजिटिव हुए हैं. इतना ही नहीं सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में शिकायत लेकर आए 6 फरियादी सहित होटल मौर्य से खाना बनाने पहुंचे 5 कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात 3 जवान भी संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना के कारण बिगड़ते हालात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता जताया है. सोमवार को जनता दरबार के बाद उन्होंने कोई बड़ा फैसला लेने की बात उन्होंने कही है. हालांकि, सीएम ने आश्वस्त किया है कि सूबे में ईलाज की व्यवस्था कर ली गई है. ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर भी उन्होंने आश्वस्त किया. साथ ही कहा कि लोगों को जागरूक भी करना पड़ेगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.