पटना: बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रखा है. आए दिन हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक बार फिर अपराधियों ने राजधानी पटना में दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया है. मामला बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव का है. जहां सूर्य मंदिर के समीप बैठे एक युवक पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Youth Shot In Patna) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: पटना में रिश्ता शर्मसार! बंदूक की नोक पर चचेरी बहन की मांग में भरा सिंदूर
तालाब में कूदकर बचायी जान: जख्मी युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राजू प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है. वह गांव के सूर्य मंदिर के समीप बैठा हुआ था. तभी अज्ञात अपराधी आए और उस पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी में युवक को एक गोली लग गयी. ऐसे में वह जान बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. इसी बीच अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं तैराकी नहीं आने के कारण युवक पानी में डूबने लगा. स्थानीय लोगों ने पानी से निकालकर उसकी जान बचायी.
"कन्हौली गांव के मंदिर पर नीरज नामक युवक को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई है. फिलहाल घायल युवक को इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घायल युवक खतरे से बाहर है. उसके बयान के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. घायल युवक के परिवार के तरफ से लिखित शिकायत आने के बाद आगे की कानूनी करवाई की जाएगी". -सनोवर खान, बिहटा थाना प्रभारी
गोली लगने से युवक घायल: गोलाबारी में युवक को एक गोली लगी है. ऐसे में घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक जांच के बाद पटना रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. घटना को अंजाम अपराधियों ने किस कारण से दिया, इसका खुलासा नहीं हो सका है. घायल के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि, अभी तक पीड़ित और उसके परिवार ने लिखित शिकायत नहीं की है.