पटना: राजधानी में अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. अपराधी बौखौफ होकर लूट, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग इलाके का है, जहां अपराधियों ने बीती रात 23 वर्षीय युवक को गोली मार दी. घटना की सूचना के बाद पटना पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घर लौटने के दौरान मारी गोली
घायव युवक की पहचान मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के विरुआचक निवासी अशोक यादव के पुत्र 23 वर्षीय शुभम के रूप में की गई है. बीती रात शुभम बाइक से घर लौट रहा था, तभी अपराधियों ने सिर में गोली मारकर फरार हो गये. वहीं गोली लगने से शुभम जमीन पर गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिये युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें : पटना: मारपीट मामले में घायल व्यक्ति की मौत, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल युवक की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. पटना पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच और आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.