पटना: राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के आदर्शनगर रोड नंबर 3 देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल, आदर्शनगर के ही रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में सनसनी है.
जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एनएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का नाम सुनील कुमार है. वह नालंदा का मूल निवासी थे. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: ट्यूशन वाला मास्टर छात्रा को जबरन दिखाता था अश्लील वीडियो, शिकायत करने पर परिजनों को पीटा
फोन कर घर से बुलाया, मार दी गोली
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर सुनील कुमार को अपराधियों ने फोन कर घर से बाहर बुलाया. इसके बाद जैसे ही वह घर से कुछ दूर पहुंचा, बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. सुनील को चार गोलियां लगीं. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मौके से चार खोखे बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें: वैशाली: बलवाकुआरी गांव में अपराधियों ने पत्रकार की सीने में मारी गोली, पटना ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
मृतक पर पहले से दर्ज हैं मामले
रामकृष्णा नगर के थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. सुनील के खिलाफ भी रामकृष्णानगर थाने में पहले से मामले दर्ज हैं.