पटना: यूनाइटेड बैंक लूटकांड में नया खुलासा हुआ है. बताया जाता है कि जिस अपराधी ने बैंक से रुपये लूटे वह बगैर हथियार का था. सीसीटीवी फुटेज में भी ये देखा गया कि अपराधी अपने हथियार को किसी कपड़े से छिपा कर रखा था और लोगों में खौफ पैदा कर रहा था और बिना बंदूक के ही वह बैंक से कैश लूटकर फरार हो गया.
बैंक में मौजूद चश्मदीद ने बताया कि वह बैंक से पैसे जमाकर घर वापस जा रहे थे. तभी एक शख्स ने उन्हें डराकर अंदर जाने को कहा. उन्होंने कहा कि शख्स हाथ में बड़ा सा कपड़ा लपेटकर लोगों को बंदूक बताकर डरा रहा था.
SSP ने दी जानकारी
वहीं, एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल ली गई है. अपराधी के पास कोई हथियार नहीं था. उन्होंने कहा कि वह हाथ को बड़े कपड़े से ढंक कर बैंक कर्मचारियों को डरा- धमकाकर रुपये लूट लिया. गरिमा मलिक ने ये भी कहा कि इस बैंक में एक भी गार्ड नियुक्त नहीं है. फिलहाल इस पूरे मामले में छानबीन हो रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.
संबंधित खबर:-पटना: हथियार के बल पर दिनदहाड़े यूनाइटेड बैंक से 10 लाख की लूट
10 लाख की लूट
बता दें कि साल के आखिरी दिन पटना के वीणा सिनेमा के ऊपर यूनाइटेड बैंक से एक अपराधी ने करीब 10 लाख की लूट की. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बता दें कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.