पटना: जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आए दिन अपराधी किसी ना किसी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र का है. यहां 12-15 की संख्या में अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए दिन-दहाड़े एक घर में घुस कर मौजूद लोगों के साथ मारपीट किया और जमकर तोड़फोड़ किया.
बता दें कि ये सभी अपराधी हथियारबंद थे. पिस्टल का भय दिखाकर इन अपराधियों ने मारपीट के साथ लूटपाट भी किया. इससे पूरा घर उजड़ा हुआ सा दिख रहा था.
रंगदारी की मांग कर अपराधियों ने की मारपीट
पीड़ित घरवालों ने बताया कि दर्जनों की संख्या में आए अपराधियों ने उनलोगों से रंगदारी की मांग की और मारपीट करने लगा. वहीं, विरोध करने पर चाकू और पिस्टल के बट से मार कर दो लोगों को घायल कर दिया. इसके बाद सभी सदस्य को घर से बाहर निकाल कर घर में ताला लगा दिया. साथ ही जाते-जाते दहशत फैलाने के लिए 2 राउंड फायरिंग भी की. पीड़ित महिला ने बताया कि इन अपराधियों ने उसके घर से लाखों के गहने की लूट कर ली और सभी के साथ मारपीट किया. हालांकि पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना के बाद भी काफी देर से पहुंची.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को घटनास्थल से कोई खोखा नहीं बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये मारपीट जमीन विवाद में हुई है. फिलहार हरेक पहलू पर गहन जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.