पटना: हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस महकमे के साथ कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्ती बरतने की सलाह भी दी. लेकिन हालात ज्यों के त्यों हैं. अपराधी आम जनता को तो दूर की बात अब सीएम के रिश्तेदारों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. राजधानी पटना से ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब बेलगाम हुए अपराधियों ने सीएम साहब के रिश्तेदार को धमकी दे डाली.
राजधानी में अपराधियों का कितना बोलबाला है, इसका उदाहरण सीएम नीतीश के रिश्तेदार को मिली धमकी से देखने को मिलता है. दरअसल, प्रसिद्ध डॉक्टर एके सिन्हा सीएम नीतीश के रिश्तेदार हैं. रविवार को सगुना मोड़ के पास उनकी गाड़ी को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. इसके बाद एके सिन्हा ने बाइक सवार को पकड़कर स्थानीय थाने के हवाले कर दिया. बस इतनी सी बात पर उन्हें देर रात से धमकी भरे फोन और मैसेज आ रहे हैं.
क्या मिल रही है धमकी?
डॉक्टर साहब को लगातार केस को वापस लेने और बाइक छुड़वाने को लेकर मैसेज और कॉल आ रहे हैं. एके सिन्हा ने कहा कि धमकी दी गई कि सामने मिलोगे तो बात होगी, ऐसे फोन पर क्या बात कर रहे हो? इस दौरान डॉक्टर सिन्हा सिर्फ यही बोलते रहे कि प्रशासन कार्रवाई करेगा. मैं नहीं जानता. इसके बाद धमकी देने वाले शख्स ने धमकाते हुए कहा कि आपने केस दर्ज कराया है. आपको अपनी शिकायत वापस लेनी पड़ेगी.