पटना: दानापुर पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए कालिया नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी कालिया गोसाई टोला का रहने वाला है. ये कई आपराधिक मामलों में सक्रिय रहा है.
कई हथियार बरामद
मामले में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कालिया दानापुर में घूम रहा है. इसी के आधार पर पुलिस उस जगह पहुंची और उसे धर दबोचा. गिरफ्तार कालिया के पास से एक हथियार, तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि यह अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई थी.
फिलहाल, पुलिस इसकी जांच के साथ-साथ पूछताछ कर रही है. इसके बाद कालिया को जेल भेजा जाएगा. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना का कहर जारी है. बावजूद इसके ये अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.