पटनाः राजधानी पटना में पुलिस में एक व्यक्ति को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार (Criminal Arrested In Patna With Illegal Arms ) किया है. स्थानीय लोगों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर मुशहरी इलाके से गिरफ्तारी की. पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. पटना पुलिस जिले के सभी थानों और पड़ोसी जिले की पुलिस से पप्पू के आपराधिक इतिहास की कुंडली खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- नवगछिया से एक व्यक्ति गिरफ्तार, देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद
"पप्पू राय का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह कई मामलों में जेल जा चुका है. फिलहाल पप्पू राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पूछताछ में पप्पू से मिले गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के जानकारी पर छापेमारी की जा रही है. अलग-अलग पुलिस टीम जिले के भीतर और बाहर छापेमारी कर रही है."- रंजीत कुमार रजक, गर्दनीबाग थानाध्यक्ष
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाईः गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक (Girdnibagh SHO Ranjit Kumar Rajak) ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक अपराधी हथियार के साथ यारपुर पुल के नीचे एक बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था. जिसकी भनक पुलिस को लग गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधी के खिलाफ घेराबंदी शुरू कर दी. अंततः पुलिस ने अपराधी पप्पू राय को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया.
फुलवारी शरीफ का निवासी है गिरफ्तार अपराधीः गिरफ्तार पप्पू राय की पहचान फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के सुइया टोली के नागरिक के रूप में की गई है. गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष ने बताया कि पप्पू राय पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है. पप्पू के साथ कौन-कौन लोग अपराधिक घटनाओं में शामिल है, इस बारे में पता किया जा रहा है.