पटना: राजधानी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की साजिश रची गई. हत्या के दिन तारीख समय सब निर्धारित हो चुका था. नामी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए सुपारी किलर को भी हायर कर लिया गया था. वहीं, इस पूरे मामले का खुलासा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए कुख्यात अपराधी बिलाल की ओर से किया गया. दूसरी ओर एक अन्य व्यक्ति की हत्या की साजिश रचने वाला अपराधी गिरफ्तार हुआ है.
‘आखिर कौन है सुपारी देने वाला शख्स’
सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिलाल के पकड़े जाने के बाद उसके निशान देही पर बाजार समिति बहादुरपुर इलाके में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान सुमित उर्फ गोलू पुलिस के हाथ लग गया. पुलिसिया पूछताछ में गोलू ने पुलिस को बताया है कि हाल के दिनो मे उसने पटना के बेउर जेल में बंद अपराधी से मुलाकात की है. जेल में बंद उस अपराधी ने सुमित उर्फ गोलू को ढ़ाई लाख रुपये में जमीन कारोबारी की हत्या करने की सुपारी दी थी. उन्होंने बताया की पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जाएगी कि आखिर जेल में बंद किस अपराधियों ने उन्हें हत्या की सुपारी दी थी
जेल के पीछे का खेल
सिटी एसपी ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में यह जानकारी सामने आई है कि जेल से हत्या की सुपारी देने वाले अपराधी को किसी तीसरे शख्स ने हत्या करने का ठेका दिया था. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों के बयान पर जेल में बंद अपराधी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर कहीं न कहीं जेल में बैठे अपराधी हत्या और अपराध की योजना सुनियोजित ढंग से रच रहे हैं. जिसे बाहर बैठे अपराधी चंद रुपये के कारण अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं. वहीं, शनिवार को एक बार फिर घटित हुआ पूरा मामला पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है.