पटना: राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के सिमरी गांव में हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वे फरार हो गये. मृतक की पहचान सिमरी गांव निवासी चंदन उर्फ विक्की कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि भूमि विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Nilesh Mukhiya Murder Case : 7 करोड़ की जमीन के लिए हुआ मर्डर, 25 लाख की दी गयी थी सुपारी
"सिमरी गांव के रहने वाले चंदन उर्फ विक्की की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- डॉ अनु कुमारी, बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी
क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चंदन कुमार की जमीन पर कुछ लोग दखल कर रहे थे. चंदन इसका विरोध कर रहा था. बुधवार को चंदन को किसी ने फोन किया और घर से बुलाकर खेत पर ले गया. वहां घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने पहले चंदन के साथ मारपीट की फिर ताबड़तोड़ गोली चला दी. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. चंदन के शरीर पर कई गोलियों के निशान मिले हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि तीन से चार गोली मारी गई है.
गांव में दहशत का माहौलः दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद परिवार में कोहरा मचा हुआ है. गांव में दहशत का माहौल है. मृत चंदन के भाई ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में हथियारबंद अपराधी खेत पर पहुंचे थे और चंदन को बुलाकर गोली मार दी. पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है. ग्रामीण सरदार सिंह ने बताया कि चंदन से रंगदारी मांगी जा रही थी. जबरन जमीन दखल करने की धमकी दी जा रही थी, जिसका वह विरोध कर रहा था.