ETV Bharat / state

Patna Crime News : भूमि विवाद में दो गुटों के बीच फायरिंग, बालू ढो रहे मजदूर की गोली लगने से मौत

पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. गोली लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जमीन विवाद में गोली चली थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. पढ़ें, विस्तार से.

मजदूर की गोली लगने से मौत
मजदूर की गोली लगने से मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 8:45 PM IST

पटना : राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित आदर्श कॉलोनी इलाके में सोमवार को दो गुटों के बीच फायरिंग हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरातफरी मच गयी. जब मामला शांत हुआ तो लोगों ने देखा कि खून से लथपथ एक युवक गिरा हुआ है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.

जमीन विवाद में फायरिंगः फायरिंग में एक युवक की हत्या की खबर सुनते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृत युवक की पहचान नालंदा निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. वह मजदूर था. सूत्रों की मानें तो गोलीबारी की घटना जमीन विवाद हुई है. जहां गोलीबारी हुई वहां मजदूर बालू ढो रहा था. गोली लगने से बालू ढो रहे मजदूर की मौत हो गई.

"अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ स्थित आदर्श कॉलोनी इलाके में एक युवक की गोली लगने से मौत हुई ही. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी है."- सारथ एस आर, एएसपी, पटना सिटी

इलाके में अफरातफरी मच गयीः घटनास्थल पर एएसपी सारथ एस आर भी पहुंची. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. आसपास के लोगों से पूछताछ की. लोगों की मानें तो इलाका शांत था. वो लोग अपने-अपने काम में जुटे थे. तभी अचानक गोलियां चलने की आवाज आने लगी. गोलियों की आवाज सुनकर लोग जहां थे वहीं ठहर गये. बताया जाता है कि दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की गयी.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: फायरिंग मामले में तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, घटना के तीन घंटे के भीतर पुलिस ने दबोचा

पटना : राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित आदर्श कॉलोनी इलाके में सोमवार को दो गुटों के बीच फायरिंग हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरातफरी मच गयी. जब मामला शांत हुआ तो लोगों ने देखा कि खून से लथपथ एक युवक गिरा हुआ है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.

जमीन विवाद में फायरिंगः फायरिंग में एक युवक की हत्या की खबर सुनते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृत युवक की पहचान नालंदा निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है. वह मजदूर था. सूत्रों की मानें तो गोलीबारी की घटना जमीन विवाद हुई है. जहां गोलीबारी हुई वहां मजदूर बालू ढो रहा था. गोली लगने से बालू ढो रहे मजदूर की मौत हो गई.

"अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ स्थित आदर्श कॉलोनी इलाके में एक युवक की गोली लगने से मौत हुई ही. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी है."- सारथ एस आर, एएसपी, पटना सिटी

इलाके में अफरातफरी मच गयीः घटनास्थल पर एएसपी सारथ एस आर भी पहुंची. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. आसपास के लोगों से पूछताछ की. लोगों की मानें तो इलाका शांत था. वो लोग अपने-अपने काम में जुटे थे. तभी अचानक गोलियां चलने की आवाज आने लगी. गोलियों की आवाज सुनकर लोग जहां थे वहीं ठहर गये. बताया जाता है कि दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की गयी.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: फायरिंग मामले में तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, घटना के तीन घंटे के भीतर पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.