पटना: बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने में मिला. जहां मॉर्निंग वॉक पर निकला एक युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पभेड़ी मोड़ निवासी 45 वर्षीय भूटानी नट के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़े- Murder In Patna: पटना में कुख्यात अपराधी जटहा सिंह की गोली मारकर हत्या
मॉर्निंग वॉक पर निकला था युवक: घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बातया कि मसौढ़ी के धनरूआ थाना क्षेत्र के जागेश्वर टोला के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक पभेड़ी मोड़ निवासी भूटानी नट है. जो पभेड़ी मोड़ के ही मुगल नट का पुत्र हैं. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
शव को सड़क पर रखकर हंगामा: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों की दी. वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा कि बूटानी नट सुबह-सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकला था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने परिजनों को शांत कराया: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची धनरूआ थाना की पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. फिर शव को पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर धनरूआ थाना अध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें राहगीरों के द्वारा दी गई है.
"सूचना मिली की एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. घटना की सूचना पाकर धनरूआ थाना की पुलिस को मौके पर भेज गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"- राजेश कुमार, धनरूआ थानाध्यक्ष