ETV Bharat / state

Patna Crime: लाखों के स्मैक के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार, सालों से थी पुलिस को तलाश

पटना में एक युवक को लाखों के स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है, जो कई अन्य मामलों में भी पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल था. पुलिस इसे काफी सालों से तलाश कर रही थी. पढ़ें पूरी खबर..

लाखों के स्मैक के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार
लाखों के स्मैक के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2023, 11:26 AM IST

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून के बाद सूखे नशे का कारोबार काफी फलता फूलता नजर आ रहा है, हालांकि बिहार पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने भी इस नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कई टीमें बना रखी है, जो लगातार इन पर नकेल भी कस रही हैं, इसी क्रम में शुक्रवार के एक नशे के कारोबारी को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः 65 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, बंगाल के मालदा से आया था अररिया

लाखों के स्मैक के साथ युवक गिरफ्तारः जानाकरी के मुताबिक पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में आरएमएस कॉलोनी के पास 530 पुड़िया स्मैक के साथ विकास कुमार नामक के एक सरगना को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तालाश थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विकास कुमार आज स्मैक की डिलीवरी देने वाला है, तभी पुलिस के द्वारा टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार विकास कंकड़बाग थाने में तीन मामलों में वांटेड है और कई दिनों से फरार चल रहा था. इसने नशे के अवैध कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित की है,

"विकास कुमार को पुलिस कई वर्षों से ढूंढ रही थी, पटना में कई मामलों में ये फरार चल रहा था और मादक पदार्थों की कमाई से काफी संपत्ति भी इसने अर्जित की है. इसे आज आरएमएस कॉलोनी कंकड़बाग से पकड़ा गया है. इसके साथ ही एक स्विफ्ट डिजायर कार, जिसमें 530 पुरिया स्मैक और 90000 कैश था. दो बाइक भी बरामद की गई है"- रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, कंकड़बाग थाना

गुप्त सूचना के अधार पर हुई गिरफ्तारीः पुलिस ने बताया कि विकास कंकड़बाग इलाके में स्मैक की डिलीवरी करने पहुंचा था, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने बिना देर किए इसे आरएमएस कॉलोनी से एक स्विफ्ट डिजायर कार के साथ उसे पकड़ लिया. गाड़ी से 530 पुरिया स्मैक, 90000 कैश और दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. वहीं स्मैक की कीमत लगभग 3 लाख आंकी गई है. गिरफ्तार विकास कंकड़बाग थाने में तीन मामलों में वांटेड है और कई दिनों से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून के बाद सूखे नशे का कारोबार काफी फलता फूलता नजर आ रहा है, हालांकि बिहार पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने भी इस नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कई टीमें बना रखी है, जो लगातार इन पर नकेल भी कस रही हैं, इसी क्रम में शुक्रवार के एक नशे के कारोबारी को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः 65 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, बंगाल के मालदा से आया था अररिया

लाखों के स्मैक के साथ युवक गिरफ्तारः जानाकरी के मुताबिक पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में आरएमएस कॉलोनी के पास 530 पुड़िया स्मैक के साथ विकास कुमार नामक के एक सरगना को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तालाश थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विकास कुमार आज स्मैक की डिलीवरी देने वाला है, तभी पुलिस के द्वारा टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार विकास कंकड़बाग थाने में तीन मामलों में वांटेड है और कई दिनों से फरार चल रहा था. इसने नशे के अवैध कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित की है,

"विकास कुमार को पुलिस कई वर्षों से ढूंढ रही थी, पटना में कई मामलों में ये फरार चल रहा था और मादक पदार्थों की कमाई से काफी संपत्ति भी इसने अर्जित की है. इसे आज आरएमएस कॉलोनी कंकड़बाग से पकड़ा गया है. इसके साथ ही एक स्विफ्ट डिजायर कार, जिसमें 530 पुरिया स्मैक और 90000 कैश था. दो बाइक भी बरामद की गई है"- रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, कंकड़बाग थाना

गुप्त सूचना के अधार पर हुई गिरफ्तारीः पुलिस ने बताया कि विकास कंकड़बाग इलाके में स्मैक की डिलीवरी करने पहुंचा था, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने बिना देर किए इसे आरएमएस कॉलोनी से एक स्विफ्ट डिजायर कार के साथ उसे पकड़ लिया. गाड़ी से 530 पुरिया स्मैक, 90000 कैश और दो बाइक भी पुलिस ने बरामद की है. वहीं स्मैक की कीमत लगभग 3 लाख आंकी गई है. गिरफ्तार विकास कंकड़बाग थाने में तीन मामलों में वांटेड है और कई दिनों से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में पुलिस इससे पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.