ETV Bharat / state

Patna Crime News: दहेज की खातिर ससुराल वालों ने ली बहू की जान, हत्या कर हुए फरार - पटना में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

पटना में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गई है. दहेज में पैसा और बाइक न मिलने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहित महिला की हत्या कर शव को में छोड़कर फरार हो गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में दहेज के लिए महिला की हत्या
पटना में दहेज के लिए महिला की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 10:03 AM IST

पटना: पटना में दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया है. दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कुकरी बिगहा गांव में दहेज के लिए एक महिला की हत्या का शव को छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए. मृतक महिला की पहचान विनिता कुमारी के रूप में हुई है. बिगहा गांव निवासी वीरा यादव से 4 साल पूर्व विनीता कुमारी की शादी हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले विनीता के साथ पैसा और बाइक को लेकर मारपीट और प्रताड़ित कर रहे थे.

पढ़ें-Patna Crime: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति और ससुर गिरफ्तार

पटना में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या: पहले भी मारपीट की बात सुनकर महिला के परिजनोंं ने ससुराल वालों को काफी समझाया बुझाया और एक सोने की चेन भी दी. इसके बावजूद भी दहेज लोभियों की मांग कम नहीं हुई और अंत में विनीत कुमार की हत्या कर सभी ससुरावाले फरार हो गए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन गांव पहुंच गए. तब तक सभी आरोपी फरार थे घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

4 साल पहले हुई थी शादी: महिला के चाचा अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 4 साल पहले कुकरी बीघा गांव निवासी वीर यादव से मेरी भतीजी की शादी हुई थी. शादी के बाद से दहेज में और पैसे की डिमांड की जा रही थी. जिसमें बाद में एक सोने की चेन भी दी गई थी लेकिन उनकी पैसा और एक बाइक की डिमांड थी. जिसके कारण भतीजी को प्रताड़ित भी किया जा रहा था.

"मारपीट के दौरान वो कई बार घायल हुई थी इधर सूचना मिली कि उसकी तबीयत काफी खराब है. जिसके बाद हम लोगों को सूचना मिली कि बिहटा के निजी अस्पताल में वो भर्ती है. हम लोग जबतक पहुंचे तब तक भतीजी की मौत हो गई थी और अस्पताल से सभी ससुराल वाले फरार हो गए. डॉक्टर ने बताया कि उसके सर में काफी गहरी चोट आई है और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई."- अरविंद कुमार सिंह, महिला के चाचा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा: इधर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि दुल्हिन बाजार थाना की पुलिस ने एक विवाहित महिला के शव को लाया है. फिलहाल पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या हुई है या कुछ और बात है. वहीं इस संबंध में दुल्हिन बाजार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के कुकरी बिगहा गांव में दहेज के लिए एक विवाहित महिला की हत्या करने की सूचना मिली. जिसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

"घटना के बाद से सभी ससुराल वाले फरार है जिसकी तलाश किया जा रही है. साथ ही मृतक महिला के चाचा अरविंद सिंह के द्वारा दहेज के लिए हत्या करने को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. जहां पति समेत सभी ससुराल वाले आरोपी हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार महिला की मौत कैसे हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है."- धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, दुल्हिन बाजार

पटना: पटना में दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया है. दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के कुकरी बिगहा गांव में दहेज के लिए एक महिला की हत्या का शव को छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए. मृतक महिला की पहचान विनिता कुमारी के रूप में हुई है. बिगहा गांव निवासी वीरा यादव से 4 साल पूर्व विनीता कुमारी की शादी हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले विनीता के साथ पैसा और बाइक को लेकर मारपीट और प्रताड़ित कर रहे थे.

पढ़ें-Patna Crime: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति और ससुर गिरफ्तार

पटना में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या: पहले भी मारपीट की बात सुनकर महिला के परिजनोंं ने ससुराल वालों को काफी समझाया बुझाया और एक सोने की चेन भी दी. इसके बावजूद भी दहेज लोभियों की मांग कम नहीं हुई और अंत में विनीत कुमार की हत्या कर सभी ससुरावाले फरार हो गए. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के परिजन गांव पहुंच गए. तब तक सभी आरोपी फरार थे घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

4 साल पहले हुई थी शादी: महिला के चाचा अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 4 साल पहले कुकरी बीघा गांव निवासी वीर यादव से मेरी भतीजी की शादी हुई थी. शादी के बाद से दहेज में और पैसे की डिमांड की जा रही थी. जिसमें बाद में एक सोने की चेन भी दी गई थी लेकिन उनकी पैसा और एक बाइक की डिमांड थी. जिसके कारण भतीजी को प्रताड़ित भी किया जा रहा था.

"मारपीट के दौरान वो कई बार घायल हुई थी इधर सूचना मिली कि उसकी तबीयत काफी खराब है. जिसके बाद हम लोगों को सूचना मिली कि बिहटा के निजी अस्पताल में वो भर्ती है. हम लोग जबतक पहुंचे तब तक भतीजी की मौत हो गई थी और अस्पताल से सभी ससुराल वाले फरार हो गए. डॉक्टर ने बताया कि उसके सर में काफी गहरी चोट आई है और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई."- अरविंद कुमार सिंह, महिला के चाचा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा: इधर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि दुल्हिन बाजार थाना की पुलिस ने एक विवाहित महिला के शव को लाया है. फिलहाल पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की हत्या हुई है या कुछ और बात है. वहीं इस संबंध में दुल्हिन बाजार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के कुकरी बिगहा गांव में दहेज के लिए एक विवाहित महिला की हत्या करने की सूचना मिली. जिसके बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

"घटना के बाद से सभी ससुराल वाले फरार है जिसकी तलाश किया जा रही है. साथ ही मृतक महिला के चाचा अरविंद सिंह के द्वारा दहेज के लिए हत्या करने को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. जहां पति समेत सभी ससुराल वाले आरोपी हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार महिला की मौत कैसे हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है."- धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, दुल्हिन बाजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.