पटना: राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के सिंकदरपुर मुहसरी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद उसे फंदे से टांग कर आत्महत्या बताने की साजिश की. पुलिस ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बुधवार दोपहर की है. मृतक के भतीजा विकास के बयान पर मृतक की पत्नी सुनीता देवी और प्रेमी चीकू यादव के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना में पत्नी ने की पति की हत्या, घटना को अंजाम देकर दुधमुंहे बच्चे के साथ फरार
पत्नी ने की पति की हत्या: पुलिस आरोपी पत्नी से पूछताछ कर रही है. जबकि प्रेमी चीकू फरार है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बारे मृतक के भाभी कांति देवी व दुखनी देवी ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से मृतक शत्रुध्न मांझी की पत्नी सुनीता रघुरामपुर निवासी चीकू यादव से प्रेम करती थी और तीन माह पूर्व दोनों ने कोर्ट मैरेज किया था. मठियापुर में किराये में दोनों रहता था.
"पिछले डेढ़ साल से मृतक शत्रुध्न मांझी की पत्नी सुनीता रघुरामपुर निवासी चीकू यादव से प्रेम करती थी और तीन माह पूर्व दोनों ने कोर्ट मैरेज किया था. मठियापुर में किराये में दोनों रहता था. परीजनों के समझने के बाद सुनीता अपने पति के साथ रहने लगी थी. सुनीता अपने पति को मारपीट करती थी."- कांति देवी, मृतक के भाभी
घटना को आत्महत्या देने की कोशिश की: परिजनों ने बताया कि बुधवार को दोपहर में शत्रुघ्न की पत्नी ने प्रेमी चीकू के साथ मिलकर मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया और मृतक को कमरे में फंदा से लटका कर आत्महत्या के रूप देने का प्रयास किया गया है. मृतक के भतीजा विकास ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस: पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया है. एसएसपी व सिटीएसपी से फोन पर संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि शाहपुर पुलिस घटना को लेकर शिथिलता बरत रही है और आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की है.
"मृतक के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनीता को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और फरार चीकू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- उत्तम कुमार, सब इंस्पेक्टर, शाहपुर थाना