पटना: बिहार में अपराधियों में पुलिस का खौफ या कानून का डर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. जिसका नतीजा यह है कि आए दिन बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के नगवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प और मारपीट की घटना हुई है, जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.
खेत में गोलीबारी का वीडियो वायरलः वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. हालांकि इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं मिली है. घटना उस वक्त हुई जब एक पक्ष खेत में काम कर रहा था और खेत की जुताई चल रही थी. इसी दौरान हथियारबंद अपराधी आते हैं और अचानक फायरिंग करने लगते हैं, इसके बाद खेत में भगदड़ की स्थिति बन जाती है.
पीड़ित ने दिया थाने में लिखित आवेदनः वहीं इस संबंध में नगवा गांव निवासी मेघनाथ राय ने पुलिस के पास लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि अरुण राय और उनके सहयोगियों ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी की है. हालांकि गोली किसी को नहीं लग सकी और लोग बाल-बाल बच गए. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
"अरुण राय अपने सहयोगियों के साथ मेरे खेत में पहुंचकर मारपीट और गोलीबारी करने लगे. गोली किसी को नहीं लगी है. पहले से जमीन का विवाद चला आ रहा है, जिसे लेकर हमलोगों के साथ मारपीट की गई है"- मेघनाथ राय, पीड़ित
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं इस पूरे मामले पर मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि नगवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुई है. आरोप है कि एक पक्ष के तरफ से हवाई फायरिंग की गई है, पीड़ित परिवार की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज की गई है जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
"वायरल वीडियो की जांच पुलिस कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. जमीन विवाद का मामला है, जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे"- संजय शंकर, मनेर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः अवैध बालू खनन : वर्चस्व को लेकर मनेर में फिर गरजी बंदूकें, दो गुटों में 12 घंटे तक चली गोलीबारी