पटना: बिहार 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया गया था. राज्य सरकार की ओर से इस कानून को सख़्ती से लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सीमा पर चौकसी, अवैध ठिकानों पर छापेमारी सबकुछ हो रहा है. कानून तोड़ने के आरोप में लोगों पर मुकदमा और उनकी गिरफ़्तारी तक हो रही है. लेकिन, इसके बाद भी लगातार शराब की तस्करी की जा रही है. पटना में एक महिला और एक पुरुष को विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News : पटना जंक्शन पर कुंभ एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिली 106 लीटर शराब
क्या है मामलाः गुलजारबाग स्टेशन पर आज शनिवार 30 सितंबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस को चेनपुलिंग कर रोका गया. चेन पुलिंग होने पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान सतर्क हो गये. उनलोगों ने ट्रेन से एक महिला और युवक को उतरते देखा. उनके पास में एक बैग भी था. दोनों तेजी से जा रहे थे. पुलिस को कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई. पुलिस ने दोनों को रूकने को कहा.
तलाशी में पकड़ायी शराबः जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों ने महिला एवं उसके साथ रहे युवक को रोक लिया. उससे ट्रेन चेन पुलिंग किये जाने का कारण पूछने लगी. लेकिन, वे लोग कुछ भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में बैग से विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया. महिला एवं युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उसके कनेक्शन को खंगाल रही है.
"शराब पकड़ी गयी है. जिस तरह से इनलोगों का पकड़ा गया है, ऐसा लगता है कि शराब ट्रेन से लायी जा रही थी. पूछताछ की जा रही है. शराब कहां से लायी जा रही थी और कहां डिलेवरी देनी थी, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है."- मंजुलता, जीआरपी थाना प्रभारी