पटना: राजधानी पटना के खगौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान ओमप्रकाश कुमार, अश्विन सिंह एवं रौनक राज के रूप में की गयी. तीनों दल्लुचक चरघरवा मोड़ खगौल का रहनेवाला है. खगौल पुलिस तीनों गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: दो दिनों से लापता युवक का शव नाले से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
"खगौल जगत नारायण कॉलेज के पास कुछ लड़के आपस में झगड़ा कर रहे. सूचना पर गस्ती टीम मौके पर पहुंची. तीन युवकों को पिस्तौल व जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस लड़ाई झगड़े में एक व्यक्ति का सिर भी फट गया है, जिसका नाम अमन कुमार है. तीनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- फूलदेव चौधरी, खगौल थाना प्रभारी
क्या है मामलाः जानकारी के मुताबिक जगत नारायण लाल कॉलेज के कुछ लड़के कॉलेज के बाहर आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे. इस बात की जानकारी पुलिस को हुई. पुलिस दल बल के साथ जगत नारायण कॉलेज के पास पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी लड़के भाग खड़े हुए. पुलिस ने खदेड़ कर तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उन तीनों लड़को की तलाश ली तो ओमप्रकाश नामक युवक के पास से लोडेड कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ.
एक लड़का हुआ जख्मीः मिली जानकारी के अनुसार खगौल के जगत नारायण लाल कॉलेज के छात्रों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है. बुधवार को भी छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गया था. विवाद बढ़ने पर मारपीट होने लगी. इस मारपीट में एक युवक का सिर फट गया. जख्मी युवक का नाम अमन कुमार है.