पटना: बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन प्रखंड के चामूचक गांव की बड़ी मठ ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुए अष्टधातु की राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरी कर ली गई थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. ऐसे में अब मूर्ति को एक बार फिर से पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया जा रहा है. मूर्ति की स्थापना को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
इसे भी पढ़े- पटना के मंदिर में चोरी, भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार
भगवान की मूर्ति को गांव में घुमाया: मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले पुनपुन नदी जिसे आदि गंगा कहते हैं वहां 24 घंटे तक राम-जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति को रखा गया. वहां से स्नान कराने के बाद पूरे गांव में भगवान की मूर्ति को घुमाया गया. उसके बाद पूजा अर्चना की गई. चावल, दही, मट्ठा घी का लेप लगाकर फिर नदी में स्नान करवाया गया. उसके बाद अखंड कीर्तन करते हुए विधि विधान के साथ गर्भगृह में स्थापित की गई.
"पटना में रामल्ला की चोरी की गई थी. यह अष्टधातु मूर्ति 800 साल पुरानी है. वहीं, इस मठ का इतिहास सैकड़ो साल पूराना रहा है. ऐसे में चोरी की गई प्रतिमा का मिल जाना भगवान राम द्वारा शक्ति दर्शाना है. अब मंदिर वहीं बनाएंगे जहां रामलाल आएंगे." - महाराज रजनीश कुमार, काशी महंत