ETV Bharat / state

Theft in Patna: आ गए रामल्ला, मठ से चोरी की गई मूर्ति मिली, 800 साल पूराना है इतिहास - ETV BIHAR

पटना के पुनपुन में रामलीला के दौरान चोरी की (Theft in Patna) गई मूर्ति बरामद कर ली गई है. ऐसे में पूरे विधि विधान के साथ मूर्ति को स्थापित किया गया है. इस दौरान पूजा के लिए काशी के महंत तक को निमंत्रण दिया गया था. बताया जा रहा कि मूर्ति 800 साल पुरानी है.

Theft in Patna
मठ से चोरी की गई मूर्ति मिली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 7:49 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन प्रखंड के चामूचक गांव की बड़ी मठ ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुए अष्टधातु की राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरी कर ली गई थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. ऐसे में अब मूर्ति को एक बार फिर से पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया जा रहा है. मूर्ति की स्थापना को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढ़े- पटना के मंदिर में चोरी, भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार

भगवान की मूर्ति को गांव में घुमाया: मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले पुनपुन नदी जिसे आदि गंगा कहते हैं वहां 24 घंटे तक राम-जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति को रखा गया. वहां से स्नान कराने के बाद पूरे गांव में भगवान की मूर्ति को घुमाया गया. उसके बाद पूजा अर्चना की गई. चावल, दही, मट्ठा घी का लेप लगाकर फिर नदी में स्नान करवाया गया. उसके बाद अखंड कीर्तन करते हुए विधि विधान के साथ गर्भगृह में स्थापित की गई.

"पटना में रामल्ला की चोरी की गई थी. यह अष्टधातु मूर्ति 800 साल पुरानी है. वहीं, इस मठ का इतिहास सैकड़ो साल पूराना रहा है. ऐसे में चोरी की गई प्रतिमा का मिल जाना भगवान राम द्वारा शक्ति दर्शाना है. अब मंदिर वहीं बनाएंगे जहां रामलाल आएंगे." - महाराज रजनीश कुमार, काशी महंत

Theft in Patna
मठ से चोरी की गई मूर्ति मिली
पिछले साल भी हुई थी चोरी: बता दें कि पिछले साल ही राजधानी पटनामें भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति चोरी (Ashtadhatu idol of Lord Vishnu stolen in Patna) हो गई थी. मामला बिक्रम थानाक्षेत्र के दतियाना गांव से सामने आया था. जहां चोरों ने भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर फरार हो गए. मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही थी. बताया गया था कि यह मूर्ति कई साल पहले खुदाई के दौरान मिली थी. जिसके बाद ये मूर्ति पुरातत्व विभाग के अधीन थी. इसके लिए विभाग के द्वारा मूर्ति की देखभाल के लिए दो सुरक्षाकर्मी भी तैनात किया गया था.

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन प्रखंड के चामूचक गांव की बड़ी मठ ठाकुरबाड़ी मंदिर में हुए अष्टधातु की राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरी कर ली गई थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. ऐसे में अब मूर्ति को एक बार फिर से पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किया जा रहा है. मूर्ति की स्थापना को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढ़े- पटना के मंदिर में चोरी, भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार

भगवान की मूर्ति को गांव में घुमाया: मिली जानकारी के अनुसार, सबसे पहले पुनपुन नदी जिसे आदि गंगा कहते हैं वहां 24 घंटे तक राम-जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति को रखा गया. वहां से स्नान कराने के बाद पूरे गांव में भगवान की मूर्ति को घुमाया गया. उसके बाद पूजा अर्चना की गई. चावल, दही, मट्ठा घी का लेप लगाकर फिर नदी में स्नान करवाया गया. उसके बाद अखंड कीर्तन करते हुए विधि विधान के साथ गर्भगृह में स्थापित की गई.

"पटना में रामल्ला की चोरी की गई थी. यह अष्टधातु मूर्ति 800 साल पुरानी है. वहीं, इस मठ का इतिहास सैकड़ो साल पूराना रहा है. ऐसे में चोरी की गई प्रतिमा का मिल जाना भगवान राम द्वारा शक्ति दर्शाना है. अब मंदिर वहीं बनाएंगे जहां रामलाल आएंगे." - महाराज रजनीश कुमार, काशी महंत

Theft in Patna
मठ से चोरी की गई मूर्ति मिली
पिछले साल भी हुई थी चोरी: बता दें कि पिछले साल ही राजधानी पटनामें भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति चोरी (Ashtadhatu idol of Lord Vishnu stolen in Patna) हो गई थी. मामला बिक्रम थानाक्षेत्र के दतियाना गांव से सामने आया था. जहां चोरों ने भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर फरार हो गए. मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही थी. बताया गया था कि यह मूर्ति कई साल पहले खुदाई के दौरान मिली थी. जिसके बाद ये मूर्ति पुरातत्व विभाग के अधीन थी. इसके लिए विभाग के द्वारा मूर्ति की देखभाल के लिए दो सुरक्षाकर्मी भी तैनात किया गया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.