ETV Bharat / state

Rape Attempt in Masaurhi: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, असफल रहने पर वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार - पटना में दुष्कर्म का प्रयास वीडियो वायरल

दुर्गा पूजा का महत्व नहीं सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं है, बल्कि यह महिला शक्ति और समाज में नारी के स्थान का प्रतीक भी है. मां दुर्गा की पूजा से यह संकेत मिलता है कि नारी में अद्वितीय शक्ति है. लेकिन, मसौढ़ी में एक ऐसी घटना सामने आयी है जिससे हमारा समाज कलंकित हुआ है. पढ़ें विस्तार से.

सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास
सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 8:07 PM IST

पटनाः राजधानी पटना सहित तमाम इलाके में नवरात्र का त्योहार आज रविवार से शुरू हुआ. इसे नारी शक्ति के रूप में पूजा जाता है. महिला सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण की बातें की जाती है. वहीं दूसरी तरफ सच ये है कि हमारे देश की महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं. मसौढ़ी में ऐसा ही एक मामला सामने आया. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया और बाद में पूरे घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास, बच्ची के शोर मचाने से बची जान

क्या है मामलाः पूरे मामले में महिला ने मसौढ़ी थाना पहुंचकर नामजद शिकायत दर्ज करवाई है. घटना 11 अक्टूबर की बतायी गयी है. इसके बाद पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्य का कहना है कि महिला की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास और फिर पूरे घटना का वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है. तत्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछता जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.।

मां दुर्गा की असली पूजा होगीः देश में नवरात्र का त्योहार शुरू हो गया है. नारी शक्ति का सम्मान ही सच्ची दुर्गा पूजा है. नवरात्रि मात्र त्योहार या पूजा नहीं है, बल्कि नारी शक्ति की महत्ता समझने का अवसर है. मां दुर्गा के नव रूप, स्त्री के नौ कलाओं की परिचायक हैं. आज संसार में स्त्रियों के प्रति अत्याचार, व्याभिचार और दुराचार बढ़ रहे हैं. स्त्रियों को इन सबका सामना करने के लिए स्वयं को सुदृढ़ करना होगा. भ्रूण हत्या, दहेज, हिंसा, बलात्कार से मुक्त समाज ही मां दुर्गा की असली पूजा होगी.

पटनाः राजधानी पटना सहित तमाम इलाके में नवरात्र का त्योहार आज रविवार से शुरू हुआ. इसे नारी शक्ति के रूप में पूजा जाता है. महिला सुरक्षा और महिला सशक्तीकरण की बातें की जाती है. वहीं दूसरी तरफ सच ये है कि हमारे देश की महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं. मसौढ़ी में ऐसा ही एक मामला सामने आया. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया और बाद में पूरे घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास, बच्ची के शोर मचाने से बची जान

क्या है मामलाः पूरे मामले में महिला ने मसौढ़ी थाना पहुंचकर नामजद शिकायत दर्ज करवाई है. घटना 11 अक्टूबर की बतायी गयी है. इसके बाद पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्य का कहना है कि महिला की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास और फिर पूरे घटना का वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है. तत्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछता जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.।

मां दुर्गा की असली पूजा होगीः देश में नवरात्र का त्योहार शुरू हो गया है. नारी शक्ति का सम्मान ही सच्ची दुर्गा पूजा है. नवरात्रि मात्र त्योहार या पूजा नहीं है, बल्कि नारी शक्ति की महत्ता समझने का अवसर है. मां दुर्गा के नव रूप, स्त्री के नौ कलाओं की परिचायक हैं. आज संसार में स्त्रियों के प्रति अत्याचार, व्याभिचार और दुराचार बढ़ रहे हैं. स्त्रियों को इन सबका सामना करने के लिए स्वयं को सुदृढ़ करना होगा. भ्रूण हत्या, दहेज, हिंसा, बलात्कार से मुक्त समाज ही मां दुर्गा की असली पूजा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.