पटना: राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे तीन कैदी पुलिस वैन से निकल कर फरार हो गए. आज गुरुवार को तीनों को फुलवारी जेल से पुलिस वैन में कोर्ट ले जाया जा रहा था. फरार तीनों कैदियों की पहचान नीरज चौधरी, सोनू शर्मा और सोनू कुमार के रूप में की गयी. ये तीनों एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद थे. पीरबहोर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ेंः देखिए क्या कह रही बिहार पुलिस -'ऐसे-ऐसे किया और कैदी फरार हो गया'
पटना में बीच सड़क से तीन कैदी फरार : पटना के फुलवारी जेल से आज पेशी के लिए तीन कैदी को व्यवहार न्यायालय लाया जा रहा था. बीएन कॉलेज मोर के पास जाम लगा था. दो ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल वाले आपस में झगड़ रहे थे जिसके कारण लंबा जाम लगा था. कैदी वैन से दो सिपाही निकलकर जाम को छुड़ाने लगे. तीन सिपाही वैन में ही मौजूद थे. जिसका फायदा उठाकर ये तीनों कैदी सिपाही की आंख में झंडू बाम मलकर फरार हो गये.
"पटना बीएन कॉलेज मोर के पास जाम लगा हुआ था. जाम छुड़ाने के लिए कैदी वैन से 2 सिपाही उतरे और 3 सिपाही वैन में ही मौजूद रहे. जिसका फायदा उठाकर ये तीनों कैदी फरार हो गए. भागने के क्रम में सिपाही की आंखों पर बाम मल दिया. इनको पकड़ने के दौरान सिपाही को चोट भी लगी."- अशोक कुमार, टाउन डीएसपी
सवालों के घेरे में पुलिसः सिपाही की आंखों में बाम लगाकर फरार होने की खबर से सभी लोग आश्चर्यचकित हैं. पुलिस फरार तीनों अपराधियों की सरगर्मी से तलाश रही है. इनके खिलाफ एक और केस दर्ज कराया गया है. फिलहाल कैदी वैन में झंडू बाम कहां से आया इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आशंका यह भी जतायी जा रही है कि जो जाम लगा था वो भी कहीं इन लोगों की ही साजिश का हिस्सा तो नहीं था.