पटना: राजधानी पटना में बाइक चोरी की घटना बढ़ गई है. जिसको देखते हुए पटना पुलिस बाइक चोरों पर विशेष नजर रख रही है. इसी कड़ी में रूपसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रूपसपुर से चोरी की बाइक के साथ छह चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोर सूरज कुमार की निशानदेही पर बिहटा, मनेर और रानियातलाब में छापेमारी कर चोरी की 6 बाइक बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- Patna News: रेल एसपी ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
चोरी की बाइक के साथ 6 चोर गिरफ्तार: थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर रूपसपुर से चोरी के बाइक के साथ सूरज को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार सूरज ने पुलिस के समक्ष बाइक चोरी कर मनेर बिहटा और रनियातालाब में सस्ते दामों में बिक्री करने की बात स्वीकार की है. उसी आधार पर छापेमारी कर चोरी की सात बाइक के साथ सूरज और एयाज को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही चार नाबालिग को भी पकड़ा गया है.
"गुप्त सूचना के आधार पर रूपसपुर से चोरी के बाइक के साथ सूरज को गिरफ्तार किया गया था. उसने बाइक चोरी कर मनेर, बिहटा और रनियातालाब में सस्ते दामों में बिक्री करने की बात स्वीकार की है. उसी आधार पर छापेमारी कर सात बाइक के साथ 6 अन्य आरोपी को पकड़ा गया है, जिसमें चार नाबालिग हैं. सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."- अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष
चोर के निशानदेही पर 7 बाइक बरामद: पूछताछ के बाद चोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब है कि राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में इन दिनो मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है, जिसको देखते हुए रूपसपुर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के साथ मोटरसाइकिल और छह चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बाइक चोरों के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा.