पटना: बिहार में बढ़ रहे अवैध गेसिंग के अड्डे पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां पटनासिटी अनुमंडल में फल-फूल रहे अवैध गैसिंग के कारोबार को रोकने के लिए छापेमारी की गई. यह छापेमारी बरिय पुलिस के आदेश पर आलमगंज की पुलिस ने किया. पुलिस ने नया गांव स्थित कालीमंदिर के पास एक घर में किया. पुलिस ने गैसिंग ठिकानों पर छापेमारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ में कई कागजात भी बरामद किए है.
मुख्य संचालक समेत 11 गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, आलमगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नया गांव स्थित काली मंदिर के समीप एक घर में छापेमारी की. जहां अवैध गेसिंग के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध गेसिंग मामले में मुख्य संचालक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 1300 नगद के अलावे अवैध गेसिंग कूपन भी बरामद किए है.
अवैध गेसिंग के अड्डे का भंडाफोड़: वहीं, बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मेंद्र कुमार नामक व्यक्ति के घर में अवैध गेसिंग के अड्डे का संचालन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अवैध गेसिंग के अड्डे का भंडाफोड़ कर दिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है.
"आलमगंज पुलिस ने बरिय पुलिस अधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को छापेमारी की. जहां चल रहे अवैध गेसिंग अड्डे से मुख्य संचालक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 1300 नगद के अलावे अवैध गेसिंग कूपन भी बरामद किए है." - धर्मेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष, आलमगंज थाना.
इसे भी पढ़े- पटना: छापेमारी में देसी और विदेशी शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार