पटना: राजधानी पटना के वार्ड नंबर 39 के वार्ड पार्षद राहुल यादव के भाई पर अपराधियों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की. हालांकि इस हमले में वो बाल-बाल बच गए. अनिल यादव एक बिजनसमैन हैं. गोली उनके हाथ के उंगली में लगी है. वारदात पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिरला मंदिर रोड स्थित खेतान मार्केट के पास की है. यहां अपराधियों ने अनिल यादव को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.
ये भी पढ़ें- Dehradun Double Murder: डोईवाला में हैवान पिता ने की दो मासूम बेटियों की हत्या, दूसरी शादी में बन रही थीं रोड़ा
पटना में वार्ड पार्षद के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग : बताया जाता है कि पूरी वारदात सुबह 8 से 9 बजे के बीच हुई. जब खेतान मार्केट के पास नगर निगम के ऑफिस में अनिल यादव बैठे हुए थे. इसी बीच, बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में अनिल यादव ने बचने की कोशिश की, लेकिन उनके हाथ में एक गोली लग गई. फायरिंग के बाद बदमाश वहां से फरार हो गया. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
वार्ड पार्षद के भाई पर अटैक : पीरबहोर थाने की पुलिस को मौके से 13 राउंड चली गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं. जहां ये वारदात हुई है वहां से चंद कदम की दूरी पर पीरबहोर थाना है और उसके बाद भी पुलिस के देर से आने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पीड़ित वार्ड वार्षद ने बताया कि- ''उनके ऊपर साल 2013 में भी हमला हो चुका है. हो सकता है कि अपराधियों का टारगेट मैं था. लेकिन मेरे न रहने पर मेरे भाई अनिल यादव पर गोलियों की बौछार कर दी गई.''
''गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं. मौके से कारतूस के खोखे मिले हैं. गोली क्यों और किसलिए मारी गई है इसकी हमलोग जांच कर रहे हैं''- राकेश पांडेय, एसआई, पीरबहोर थाना
वारदात के बाद सड़क पर उतरे लोग : फायरिंग की घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. लोग सड़क पर उतर गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लोग ने सड़क जाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझा कर जाम हटाया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.