ETV Bharat / state

Patna Crime : पटना में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने से मना करना दारोगा को पड़ा महंगा, मनचले ने हमला कर किया घायल

पटना में कुछ मनचलों ने दारोगा पर ही हमला (Attack on Police In Patna) कर दिया. दारोगी की बस इतनी सी गलती थी कि उन्होंने मनचले को महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने से मना किया था. फिलहाल घायल दारोगा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती है. घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना के पोस्ट ऑफिस चौक के पास की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 5:15 PM IST

पटना: बिहार में इन दिनों कमेंटबाजी करने वाले मनचलों की संख्या काफी बढ़ गई है. दशहारा मेले में अक्सर लड़कियों एवं महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आते रहता है. ताजा मामला पटना जिले के बख्तियारपुर थाना के पोस्ट ऑफिस चौक का है. जहां मेला में लड़कियों एवं महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मनचले को मना करना दारोगा को महंगा पड़ गया.

इसे भी पढ़े- saharsa crime news : प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस पर हमला, SHO समेत दो घायल

मनचले युवक ने किया हमला: दरअसल, सिमरी बख्तियारपुर के नप मुख्यालय में मेले का आयोजन किया गया था. हर साल यहां कई जगहों पर मनचले द्वारा मारपीट की घटना होते रहती है. ऐसे में बख्तियारपुर थाना में कार्यरत दारोगा प्रमोद कुमार अपने ड्यूटी के दौरान पोस्ट ऑफिस के समीप पुलिस बल के साथ तैनात थे. इसी दौरान कुछ मनचले युवक खुराफाती करने लगे. वे मेले में मौजूद लड़कियों एवं महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने लगे. इस दौरान दारोगा प्रमोद कुमार द्वारा जब मना करने का प्रयास किया गया तो मनचले युवक ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में पुलिस बल और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिस बलों के द्वारा आरोपी मनचले युवक को खदेड़कर पकड़ लिया गया

"इस मामले में एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल जख्मी दरोगा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है." - बख्तियारपुर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष

कई जगहों पर मेला का आयोजन: पटना में 24 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया गया. इस दौरान जिले में अलग-अलग तरह की मां दूर्गा की झांकी निकाली गई. वहीं, कई जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखीं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से हर एक चौच-चौराहे पर नजर रखी गई.

पटना: बिहार में इन दिनों कमेंटबाजी करने वाले मनचलों की संख्या काफी बढ़ गई है. दशहारा मेले में अक्सर लड़कियों एवं महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आते रहता है. ताजा मामला पटना जिले के बख्तियारपुर थाना के पोस्ट ऑफिस चौक का है. जहां मेला में लड़कियों एवं महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मनचले को मना करना दारोगा को महंगा पड़ गया.

इसे भी पढ़े- saharsa crime news : प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस पर हमला, SHO समेत दो घायल

मनचले युवक ने किया हमला: दरअसल, सिमरी बख्तियारपुर के नप मुख्यालय में मेले का आयोजन किया गया था. हर साल यहां कई जगहों पर मनचले द्वारा मारपीट की घटना होते रहती है. ऐसे में बख्तियारपुर थाना में कार्यरत दारोगा प्रमोद कुमार अपने ड्यूटी के दौरान पोस्ट ऑफिस के समीप पुलिस बल के साथ तैनात थे. इसी दौरान कुछ मनचले युवक खुराफाती करने लगे. वे मेले में मौजूद लड़कियों एवं महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने लगे. इस दौरान दारोगा प्रमोद कुमार द्वारा जब मना करने का प्रयास किया गया तो मनचले युवक ने हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में पुलिस बल और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद अन्य पुलिस बलों के द्वारा आरोपी मनचले युवक को खदेड़कर पकड़ लिया गया

"इस मामले में एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल जख्मी दरोगा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है." - बख्तियारपुर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष

कई जगहों पर मेला का आयोजन: पटना में 24 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया गया. इस दौरान जिले में अलग-अलग तरह की मां दूर्गा की झांकी निकाली गई. वहीं, कई जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखीं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से हर एक चौच-चौराहे पर नजर रखी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.