ETV Bharat / state

Patna Crime News: बालू कारोबारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 20 घंटे के अंदर पुलिस ने भेजा जेल - ETV bharat news

Patna Sand Trader Murder Case:पटना पुलिस ने बालू कारोबारी हत्याकांड में पुलिस ने 20 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या को लेकर रानीतलाब थाना भी पुलिस छावनी में तब्दील था. हंगामा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
पटना में हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 11:06 PM IST

पटना: राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बालू कारोबारी हत्या मामले में पुलिस ने घटना के महज 20 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी अजय यादव को किया गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी के शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई की. राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब में बीते देर रात्रि थाना से महज कुछ ही दूरी पर कनपा पुल के पास हुए बालू कारोबारी देवराज उर्फ लालू की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पटना में हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार: बालू कारोबारी देवराज हत्या मामले पर पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीते रात्रि देवराज कुमार की हत्या थाना से कुछ ही दूरी पर कनपा पुल के पास हुई थी. जहां पुलिस ने मृतक की पत्नी के लिखित शिकायत पर एक आरोपी अजय यादव सह पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस मामले में अन्य नामजद आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.

बेरर गांव में अवैध खनन: उन्होंने बताया कि कल बेरर गांव में अवैध खनन को लेकर पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार और स्थानीय पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. जहां अवैध खनन को लेकर कुछ ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. जिसमें देवराज का भी गाड़ी शामिल था. इस मामले में देवराज की थार गाड़ी के साथ उसके छोटे भाई पिंटू को भी पुलिस पूछताछ के लिए थाना लाई थी.

थाने से छोड़ने के बाद कर दी हत्या: पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद देवराज के साथ ही उसके भाई को थाना से छोड़ा गया और उसके थार वाहन छोड़ा गया. थाना के बाहर चौक कनपा पुल के पास हथियारबंद अपराधियों ने देवराज की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. जल्द और भी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

"पुलिस ने बालू कारोबारी के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. जल्द और भी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी." -राजेश कुमार,सिटी एसपी,पटना पश्चिम

पुलिस की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम: इधर हत्या के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम पुलिस की मौजूदगी की गई. मृतक का शव गांव बेरर पहुंचा. जहां अंतिम दर्शन को लेकर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके अलावा हंगामा को देखते हुए मृतक के गांव बेरर में भी पुलिस मौजूद थी. पुलिस के मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. यहां तक रानीतलाब थाना भी पुलिस छावनी में तब्दील था. हंगामा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

ये भी पढ़ें:

Patna Crime News: हत्याकांड का फरार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पिस्टल और कारतूस किया बरामद

पटना: मुंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बालू कारोबारी हत्या मामले में पुलिस ने घटना के महज 20 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी अजय यादव को किया गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पत्नी के शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई की. राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के रानीतलाब में बीते देर रात्रि थाना से महज कुछ ही दूरी पर कनपा पुल के पास हुए बालू कारोबारी देवराज उर्फ लालू की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पटना में हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार: बालू कारोबारी देवराज हत्या मामले पर पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीते रात्रि देवराज कुमार की हत्या थाना से कुछ ही दूरी पर कनपा पुल के पास हुई थी. जहां पुलिस ने मृतक की पत्नी के लिखित शिकायत पर एक आरोपी अजय यादव सह पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस मामले में अन्य नामजद आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.

बेरर गांव में अवैध खनन: उन्होंने बताया कि कल बेरर गांव में अवैध खनन को लेकर पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार और स्थानीय पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. जहां अवैध खनन को लेकर कुछ ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. जिसमें देवराज का भी गाड़ी शामिल था. इस मामले में देवराज की थार गाड़ी के साथ उसके छोटे भाई पिंटू को भी पुलिस पूछताछ के लिए थाना लाई थी.

थाने से छोड़ने के बाद कर दी हत्या: पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद देवराज के साथ ही उसके भाई को थाना से छोड़ा गया और उसके थार वाहन छोड़ा गया. थाना के बाहर चौक कनपा पुल के पास हथियारबंद अपराधियों ने देवराज की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. जल्द और भी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

"पुलिस ने बालू कारोबारी के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. जल्द और भी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी." -राजेश कुमार,सिटी एसपी,पटना पश्चिम

पुलिस की मौजूदगी में हुआ पोस्टमार्टम: इधर हत्या के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम पुलिस की मौजूदगी की गई. मृतक का शव गांव बेरर पहुंचा. जहां अंतिम दर्शन को लेकर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके अलावा हंगामा को देखते हुए मृतक के गांव बेरर में भी पुलिस मौजूद थी. पुलिस के मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. यहां तक रानीतलाब थाना भी पुलिस छावनी में तब्दील था. हंगामा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

ये भी पढ़ें:

Patna Crime News: हत्याकांड का फरार अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पिस्टल और कारतूस किया बरामद

पटना: मुंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.