पटना: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. जिलों से लगातार लूट और हत्या की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर फायरिंग करते हुए एक एक व्यवसाई से 14 लाख रुपए लूट लिए है.
पुलिस को दी खुली चुनौती: मिली जानकारी के अनुसार, मनेर में नए साल की रात अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी. अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसाई से 14 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया. व्यवसाई पैसों का कलेक्शन कर घर लौट रहा था.
इलाके में दहशत का माहौल: बताया जा रहा कि बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल से फायरिंग करते हुए एक किराना के थोक व्यापारी से मनेर थाना क्षेत्र के मनेर ब्लॉक के समीप 14 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. सरेआम हुए इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल हैं.
पीड़ित किराना का थोक व्यवसायी: इस बाबत मनेर थाना में पीड़ित ने लिखित शिकायत कर गुहार लगाई हैं. पीड़ित किराना राशन के थोक व्यवसायी और मनेर के व्यापुर गांव निवासी संजय प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार है. संजीत ने घटना को लेकर बताया कि वो किराना का थोक व्यवसायी है. वह रोज की तरह किराना राशन के बकायेदारों से अपने पैसे लेने गया था. जहां पहले से घात लगाए तीन बाइक सवार अपराधियों ने उनसे कई राउंड फायरिंग कर रुपए लूट लिया.
"मैं अपने निजी वाहन से व्यापुर स्थित घर से निकला था. मनेर के ब्लॉक के समीप विनय किराना दुकान से अपने बकाया पैसे ले रहे थे. इसी बीच तीन बाइक सवार अपराधियों ने मुझपर पिस्तौल तान दी और उनके पैर पर 3 गोलियां दाग दी, जिसमें मैं बाल बाल बच गया. बाद में अपराधियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए मुझसे रुपये का बैग छीनते हुए बिहटा की ओर अपनी नीले रंग की अपाची बाइक से फरार हो गए." - संजीत कुमार, पीड़ित
1 घंटे बाद पहुंची पुलिस: घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों के अलावा स्थानीय थाना को दी, जिसके लगभग 1 घंटे के बाद पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से 2 खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. बता दे कि दो दिन पहले नेवाती मोहल्ला के पास एक युवक से दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने गोलीबारी करते हुए 1.1 लाख रुपए लूट लिए थे.
"मनेर थाना क्षेत्र के मनेर ब्लॉक के पास बीते रात्रि अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक व्यव्यसाई से हथियार के बल पर 14 लख रुपए लूट लेने का मामला सामने आया है. इस मामले में व्यवसाई संजीत कुमार की तरफ से थाना में आवेदन दिया गया है. फिलहाल घटनास्थल से पुलिस ने दो गोली का खोखा बरामद किया है. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है." - संजय शंकर, थानाध्यक्ष, मनेर थाना, पटना.
इसे भी पढ़े- नालंदा में पेट्रोल पंप कर्मी से एक लाख की लूट, डीजल भरवाने आए बस चालक से भी लूटपाट