ETV Bharat / state

13 लाख की लूट में शामिल अपराधी 19 कारतूस के साथ गिरफ्तार, 1 जनवरी को हुई थी घटना

Loot in Patna : एक जनवरी के दिन राजधानी पटना में अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी से 13 लाख रुपया लूट लिया था. इस मामले में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 10:16 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना में लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बिहार में आए दिन अपराधी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. नए साल के दिन अधिकारियों के आदेश पर राजधानी पटना में जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए थे. इसके बावजूद गल्ला व्यवसायी से अपराधियों ने 13 लाख 58 हजार रुपया लूट लिया था. इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी भी की थी. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को एक अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग 3 लाख भी रुपया बरामद किए गया हैं.

बिहार में अपराधी बेखौफ : बता दें कि बिहार में अपराधी बेखौफ होकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. दूसरी तरफ अपराधियों पर पुलिस की नकेल जारी है. मामला मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर इलाके का है. यहां के गल्ला व्यापारी के पुत्र संजीत कुमार से बीते 1 जनवरी को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर फायरिंग कर 13 लाख 58 हजार रुपया लूट लिया था. इसके बाद सभी फरार हो गए थे.

13 लाख रुपये की हुई थी लूट : इस मामले में पटना पुलिस ने एक अपराधी को 2 लाख 40 हजार कैश, एक अपाचे बाइक और 19 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए वेस्ट एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मुआयना किया. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. इसमें एक ब्लू अपाचे बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी बिहटा की ओर जाते देखे गए. उसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पहले अपाचे को बरामद किया.

"लूट में शामिल अपराधी राहुल कुमार को जो की लाइनर का काम किया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में अन्य शामिल अपराधियों की जानकारी मिली है. घटना में शामिल दो फरार अपराधकर्मियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल फरार अपराधियों की तलाश जारी है."- राजेश कुमार, एसपी, वेस्ट पटना

ये भी पढ़ें : Loot In Patna : पटना में बेल्जियम नागरिक से की थी लूट.. अब दो लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

पटना : बिहार की राजधानी पटना में लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. बिहार में आए दिन अपराधी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. नए साल के दिन अधिकारियों के आदेश पर राजधानी पटना में जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए थे. इसके बावजूद गल्ला व्यवसायी से अपराधियों ने 13 लाख 58 हजार रुपया लूट लिया था. इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी भी की थी. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को एक अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग 3 लाख भी रुपया बरामद किए गया हैं.

बिहार में अपराधी बेखौफ : बता दें कि बिहार में अपराधी बेखौफ होकर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. दूसरी तरफ अपराधियों पर पुलिस की नकेल जारी है. मामला मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर इलाके का है. यहां के गल्ला व्यापारी के पुत्र संजीत कुमार से बीते 1 जनवरी को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर फायरिंग कर 13 लाख 58 हजार रुपया लूट लिया था. इसके बाद सभी फरार हो गए थे.

13 लाख रुपये की हुई थी लूट : इस मामले में पटना पुलिस ने एक अपराधी को 2 लाख 40 हजार कैश, एक अपाचे बाइक और 19 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए वेस्ट एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मुआयना किया. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. इसमें एक ब्लू अपाचे बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी बिहटा की ओर जाते देखे गए. उसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पहले अपाचे को बरामद किया.

"लूट में शामिल अपराधी राहुल कुमार को जो की लाइनर का काम किया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में अन्य शामिल अपराधियों की जानकारी मिली है. घटना में शामिल दो फरार अपराधकर्मियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल फरार अपराधियों की तलाश जारी है."- राजेश कुमार, एसपी, वेस्ट पटना

ये भी पढ़ें : Loot In Patna : पटना में बेल्जियम नागरिक से की थी लूट.. अब दो लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.