पटना: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दिनदहाड़े जेडीयू नेता के साथ दो बाइक सवार अपराधियों ने छीनताई की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि लाख प्रयासों के भी बाद अपराधी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला पटना के बुड्ढा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित नागेश्वर कॉलोनी का है. जहां जेडीयू नेता कृष्णा सिंह जो पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के नजदीकी बताए जा रहे है उनके से अपराधियों ने छिनतई की है.
पढ़ें-Patna Crime News: महिला से दिनदहाड़े चेन छिनतई, विरोध जताने पर दिखाया पिस्टल
अपराधी ब्रेसलेट और अंगूठी लेकर फरार: जेडीयू नेता कृष्णा सिंह से अपराधियों ने नागेश्वर कॉलोनी स्थित बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के घर के पास दो अपराधी पुलिस बनकर आए. उन्होंने अपने आप को पुलिस वाला बताकर कहा कि आपको पता नहीं है इतनी ज्यादा छिनतई हो रही है और आप ब्रेसलेट और अंगूठी दिखा रहे हैं. जल्दी से खोल कर अपने पास रख लीजिए. जैसे ही जदयू नेता ने ब्रासलेश और अंगूठी रखने के लिए खोली, अपराधी उसे छीन कर फरार हो गए.
"मैं सड़क पर जा रहा था उसी दौरान दो बाइक सवार अपराधी वहां आ गए. उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताकर कहा कि पता नहीं है इतनी ज्यादा छिनतई हो रही है और आप ब्रेसलेट और अंगूठी दिखा रहे हैं. इसे खोल कर अपने पास रख लीजिए और जैसे ही मैंने खोला वो उसे लेकर फरार हो गए."-कृष्णा सिंह, पीड़ित, जेडीयू नेता
सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर: अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है लेकिन बाइक का नंबर पता नहीं चल पा रहा है. जिसके कारण अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि दिनदहाड़े अपने आप को पुलिस वाला बता कर ऐसी घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है. हालांकि सिटी एसपी के द्वारा मोबाइल छिनतई और चेन छिनतई पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम का भी गठन किया गया है लेकिन फिर भी अपराधी ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.