ETV Bharat / state

पटना में 3 दिन में 3 कत्ल, अपराधियों में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ! - Bahadurpura Police Station

पटना (Patna) में 3 दिन में लगातार 3 वारदात हुए. रविवार को परसा थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार रात को बहादुरपुर थाना क्षेत्र में हॉस्टल में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. वहीं, शुक्रवार को अपराधियों ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मार दी थी.

Patna police
पटना पुलिस
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 5:35 PM IST

पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) भले ही क्राइम कंट्रोल का दावा करते नहीं थक रही, लेकिन इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर जिस तरह वारदात को अंजाम दे रहे हैं उससे तो लगता है कि अब उनके दिलों में पुलिस का खौफ नहीं रहा. पटना में 3 दिन में लगातार 3 वारदात हुए.

यह भी पढ़ें- पटना में दिनदहाड़े मर्डर: ऑटो ड्राइवर को खदेड़कर सिर में मारी गोली, हथियार लहराते भागे अपराधी

रविवार को परसा थाना (Parsa Police Station) क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार रात को बहादुरपुर थाना (Bahadurpura Police Station) क्षेत्र के हॉस्टल में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. वहीं, शुक्रवार को अपराधियों ने शास्त्री नगर थाना (Shastri Nagar Police Station) क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मार दी थी.

देखें वीडियो

रविवार सुबह बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर की हत्या की. घटना परसा थाना क्षेत्र के परसा बाजार स्टेशन की है. मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. जितेंद्र न्यू एतवारपुर के रहने वाले थे. वह ऑटो लेकर परसा बाजार जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मारी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

स्थानीय लोग जितेंद्र को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या का कारण आपसी रंजिश था. पिछले दिनों जितेंद्र का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दूसरी ओर अपराधियों ने शनिवार की रात पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में रह रहे युवक विष्णु कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने हॉस्टल के कमरे में घुसकर विष्णु को गोली मारी थी. घटना के बाद आनन-फानन में विष्णु को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक विष्णु बीएन कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर नंदलाल पासवान का बेटा है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है.

"मामले की जांच की जा रही है. हॉस्टल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की पहचान की कोशिश जारी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- सनोबर खान, थाना अध्यक्ष, बहादुरपुर

बाता दें कि शुक्रवार को राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन लूटने का विरोध करने पर अपराधियों ने महिला के देवर सुरेश चंद्र को गोली मार दी थी. घटना पुनाइचक इलाके में घटी थी. बाइक सवार अपराधियों ने सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) के ठेकेदार सुरेश चंद्र को गर्दन के नीचे गोली मार दी थी. यह घटना उसी जगह हुई जहां पर इंडिगो के मैनेजर रूपेश की हत्या हुई थी.

यह भी पढ़ें- पटना में सुबह-सुबह CPWD के ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली

पटना: बिहार पुलिस (Bihar Police) भले ही क्राइम कंट्रोल का दावा करते नहीं थक रही, लेकिन इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर जिस तरह वारदात को अंजाम दे रहे हैं उससे तो लगता है कि अब उनके दिलों में पुलिस का खौफ नहीं रहा. पटना में 3 दिन में लगातार 3 वारदात हुए.

यह भी पढ़ें- पटना में दिनदहाड़े मर्डर: ऑटो ड्राइवर को खदेड़कर सिर में मारी गोली, हथियार लहराते भागे अपराधी

रविवार को परसा थाना (Parsa Police Station) क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार रात को बहादुरपुर थाना (Bahadurpura Police Station) क्षेत्र के हॉस्टल में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. वहीं, शुक्रवार को अपराधियों ने शास्त्री नगर थाना (Shastri Nagar Police Station) क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मार दी थी.

देखें वीडियो

रविवार सुबह बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर की हत्या की. घटना परसा थाना क्षेत्र के परसा बाजार स्टेशन की है. मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. जितेंद्र न्यू एतवारपुर के रहने वाले थे. वह ऑटो लेकर परसा बाजार जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मारी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

स्थानीय लोग जितेंद्र को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या का कारण आपसी रंजिश था. पिछले दिनों जितेंद्र का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दूसरी ओर अपराधियों ने शनिवार की रात पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर के कमरे में रह रहे युवक विष्णु कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने हॉस्टल के कमरे में घुसकर विष्णु को गोली मारी थी. घटना के बाद आनन-फानन में विष्णु को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक विष्णु बीएन कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर नंदलाल पासवान का बेटा है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है.

"मामले की जांच की जा रही है. हॉस्टल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की पहचान की कोशिश जारी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- सनोबर खान, थाना अध्यक्ष, बहादुरपुर

बाता दें कि शुक्रवार को राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन लूटने का विरोध करने पर अपराधियों ने महिला के देवर सुरेश चंद्र को गोली मार दी थी. घटना पुनाइचक इलाके में घटी थी. बाइक सवार अपराधियों ने सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) के ठेकेदार सुरेश चंद्र को गर्दन के नीचे गोली मार दी थी. यह घटना उसी जगह हुई जहां पर इंडिगो के मैनेजर रूपेश की हत्या हुई थी.

यह भी पढ़ें- पटना में सुबह-सुबह CPWD के ठेकेदार को अपराधियों ने मारी गोली

Last Updated : Aug 1, 2021, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.