ETV Bharat / state

Patna Crime News: स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकतें, अभिभावकों ने हेड मास्टर को जमकर कूटा - etv bharat

शिक्षक और शिष्य के बीच का रिश्ता सबसे पवित्र रिश्तों में से एक होता है. गुरु का स्थान हमारे जीवन में सबसे ऊपर है, लेकिन पटना के मसौढ़ी से एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है जिसने इस रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है. एक साल से एक टीचर स्कूल की छात्राओंं का यौन उत्पीड़न कर रहा था. बहुत हिम्मत करके बच्चियों ने अपनी आप बीती सुनाई. इसके बाद अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

Patna Crime News
Patna Crime News
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 2:17 PM IST

पटना: अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर भविष्य की चाह में स्कूल भेजते हैं ताकि उनके बच्चे पढ़-लिखकर कुछ बन सकें. बच्चे भी अपने माता-पिता के सपने को साकार करने के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन पटना के मसौढ़ी प्रखंड के सरकारी स्कूल में छात्राएं स्कूल जाने के नाम से डर जाती हैं. दरअसल इन छात्राओं के साथ लंबे समय से स्कूल में गंदी हरकतें की जा रही थीं. शर्मसार करने वाली इस घटना को कोई और नहीं बल्कि स्कूल का प्रधानाचार्य ही अंजाम दे रहा था.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर में छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, परेशान पिता ने थाने में लगाई गुहार

प्रधानाध्यापक पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप: मामला शुक्रवार को तब प्रकाश में आया जब एक ने स्कूल जाने से मना कर दिया. परिजनों ने जब उससे कारण पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में सर गंदी हरकतें करते हैं. मैं स्कूल नहीं जाऊंगी. आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे तो दूसरी छात्राओं में भी हिम्मत आ गई और सभी ने अपनी परेशानी ईटीवी भारत के साथ साझा की.

"मेरे साथ बहुत गलत किया है. ऑफिस में बुला लेते थे और अश्लील हरकत करते थे. कभी कभी तो क्लास रूम में भी गंदा काम करते थे."- पीड़ित छात्रा

काफी दिनों से हमारे साथ गलत हो रहा है. अकेले में बुलाकर सर हमारे साथ गंदा काम करते थे.- पीड़ित छात्रा

अभिभावकों ने किया स्कूल में हंगामा: घटना के प्रकाश में आने के बाद बड़ी संख्या में अभिभावन स्कूल पहुंच गए और और घंटों हंगामा किया. छात्राओं ने कहा कि सर हमें ऑफिस में बुलाकर अश्लील हरकतें करते हैं.इतना ही नहीं कभी-कभी क्लास रूम में भी घिनौना काम करते थे. बाद में हमें देखकर अजीब से मुस्कान देते थे. पिछले कई महीनों से ये सब कुछ हमें बर्दाश्त करना पड़ा रहा है.

"हम अपनी बच्चियों को स्कूल पढ़ने भेजते हैं. लेकिन यहां के प्रधानध्यापक की हरकत ने सभी को हैरत में डाल दिया है. हमारी एक ही मांग है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए."- अभिभावक

प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई: आक्रोशित अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

"मामले की मुझे जानकारी हुई है. यह शर्मसार करने वाली घटना है. तत्काल प्रभाव से प्रधानध्यापक को निलंबित कर दिया गया है."-राजैन्द्र ठाकुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मसौढ़ी

'शिक्षिका में भी था डर का माहौल': ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के सभी छात्राओं के साथ वह हमेशा अश्लील हरकत किया करता था. डरा धमका कर गंदा काम करता था. यहां तक कि स्कूल के रसोईया ने भी यह बयान दिया है कि हमें भी अकेले जाने में डर लगता था. स्कूल की शिक्षिका भी डरती थीं. वहीं आरोपी प्रधानाध्यापक ने अपने आप को निर्दोष बताया है.

पटना: अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर भविष्य की चाह में स्कूल भेजते हैं ताकि उनके बच्चे पढ़-लिखकर कुछ बन सकें. बच्चे भी अपने माता-पिता के सपने को साकार करने के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन पटना के मसौढ़ी प्रखंड के सरकारी स्कूल में छात्राएं स्कूल जाने के नाम से डर जाती हैं. दरअसल इन छात्राओं के साथ लंबे समय से स्कूल में गंदी हरकतें की जा रही थीं. शर्मसार करने वाली इस घटना को कोई और नहीं बल्कि स्कूल का प्रधानाचार्य ही अंजाम दे रहा था.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर में छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, परेशान पिता ने थाने में लगाई गुहार

प्रधानाध्यापक पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप: मामला शुक्रवार को तब प्रकाश में आया जब एक ने स्कूल जाने से मना कर दिया. परिजनों ने जब उससे कारण पूछा तो उसने बताया कि स्कूल में सर गंदी हरकतें करते हैं. मैं स्कूल नहीं जाऊंगी. आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे तो दूसरी छात्राओं में भी हिम्मत आ गई और सभी ने अपनी परेशानी ईटीवी भारत के साथ साझा की.

"मेरे साथ बहुत गलत किया है. ऑफिस में बुला लेते थे और अश्लील हरकत करते थे. कभी कभी तो क्लास रूम में भी गंदा काम करते थे."- पीड़ित छात्रा

काफी दिनों से हमारे साथ गलत हो रहा है. अकेले में बुलाकर सर हमारे साथ गंदा काम करते थे.- पीड़ित छात्रा

अभिभावकों ने किया स्कूल में हंगामा: घटना के प्रकाश में आने के बाद बड़ी संख्या में अभिभावन स्कूल पहुंच गए और और घंटों हंगामा किया. छात्राओं ने कहा कि सर हमें ऑफिस में बुलाकर अश्लील हरकतें करते हैं.इतना ही नहीं कभी-कभी क्लास रूम में भी घिनौना काम करते थे. बाद में हमें देखकर अजीब से मुस्कान देते थे. पिछले कई महीनों से ये सब कुछ हमें बर्दाश्त करना पड़ा रहा है.

"हम अपनी बच्चियों को स्कूल पढ़ने भेजते हैं. लेकिन यहां के प्रधानध्यापक की हरकत ने सभी को हैरत में डाल दिया है. हमारी एक ही मांग है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए."- अभिभावक

प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई: आक्रोशित अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

"मामले की मुझे जानकारी हुई है. यह शर्मसार करने वाली घटना है. तत्काल प्रभाव से प्रधानध्यापक को निलंबित कर दिया गया है."-राजैन्द्र ठाकुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मसौढ़ी

'शिक्षिका में भी था डर का माहौल': ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के सभी छात्राओं के साथ वह हमेशा अश्लील हरकत किया करता था. डरा धमका कर गंदा काम करता था. यहां तक कि स्कूल के रसोईया ने भी यह बयान दिया है कि हमें भी अकेले जाने में डर लगता था. स्कूल की शिक्षिका भी डरती थीं. वहीं आरोपी प्रधानाध्यापक ने अपने आप को निर्दोष बताया है.

Last Updated : Jul 22, 2023, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.