पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पिछले 15 दिनों से लापता सेवानिवृत्त सरकारी अमीन का अधजला शव को पुलिस ने बरामद किया है. मृतक शख्स की पहचान छोटेलाल प्रसाद के रूप में हुई है, जो रामकृष्णा नगर थाना इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक शख्स के बेटे कृष्णा कुमार ने बिहटा थाना में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें-पटना के दानापुर में नाले के पानी में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
शख्स सरकारी अमीन से सेवानिवृत्त: अमीन के बेटे कृष्णा कुमार ने बताया कि वो सभी राम कृष्णा थाना अंतर्गत रहते हैं. उसके पिता छोटेलाल प्रसाद 4 साल पूर्व सरकारी अमीन से सेवानिवृत्त हुए थे. बीते 15 जून को सुबह 8:00 बजे अपने परिचित मजदूर बिट्टू कुमार और उसके मामा के साथ इब्राहिमपुर में अपने जमीन पर पटवन का कहकर घर से निकले थे. जहां अगले दिन 16 जून को उनका मोबाइल ऑफ बताने लगा. जिसके बाद बेटे ने मजदूर बिट्टू कुमार के मोबाइल पर फोन किया तो उसने बताया कि वह किसी जमीन के नापी के लिए दूसरे गांव चले गए हैं और वो लोग वापस आ गया है.
मृतक के खाते से हुई 3 लाख की निकासी: काफी दिन होने के अमीन के बेटे ने जब दोबारा बिट्टू को फोन किया तो वो बात बदलने लगा. जिसके बाद शक उसे हुआ. जब बेटे ने पिता के बैंक का खाता चेक किया तो देखा कि वहां से लगभग तीन लाख रुपये निकाले गए हैं. ये निकासी भागलपुर और गोंडा इलाके से की गई थी. मृतक का बेटा खुद अपनी जमीन पर पहुंचा तो देखा कि परिसर में बने बोरिंग रूम में एक अधजले शव को बक्से में रखकर दफन किया गया है. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल घटना के बाद से बिट्टू कुमार और उसका मामा फरार है. साथ ही घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल और एटीएम कार्ड भी नहीं मिला है.
"मेरे पिता अपनी जमीन पर पटवन के लिए दो मजदूरों के साथ गए थे. काफी दिनों तक उनसे संपर्क नहीं होने पर हमें किसी अनहोनी की आशंका हुई. जिसके बाद मैंने वहां जाकर देखा तो वहां अधजले शव को बक्से में रखकर दफन किया गया था. साथ ही उनके बैंक खाते से 3 लाख रुपये की निकासी भी की गई है."- कृष्णा कुमार, मृतक का बेटा
दो लोगों पर हत्या का आरोप: वहीं इस संबंध में बिहटा थाना के इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव से पुलिस ने एक रूम से अधजले शव को बरामद किया है. जहां जांच के क्रम में पता चला कि मृतक शख्स सेवानिवृत्त सरकारी अमीन है. वह पिछले 15 दिनों से घर से लापता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की हत्या की गई है या कुछ और मामला है. साथ ही घटना को लेकर मृतक के पुत्र कृष्णा कुमार ने थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज गया है.
15 जून से हुआ लापता: इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि शव जिस जगह से पुलिस ने बरामद किया है वो जमीन मृत शख्स का ही था. जिसे उसने 4 साल पूर्व लिया था. वह बीते 15 जून को अपने जमीन पर पटवन के लिए दो मजदूर के साथ पहुंचा था. हालांकि काफी दिन बीतने के बाद परिवार के लोगों से संपर्क नहीं हो पाया. जिस पर मृतक के पुत्र कृष्णा कुमार अपने जमीन पर पहुंचा और पूरे मामले का कुलासा हुआ. हालांकि मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है.
"इब्राहिमपुर गांव से पुलिस ने 15 दिनों से लापता सेवानिवृत्त सरकारी अमीन का अधजला सव बरामद किया है. जांच के क्रम में पता चला कि मृतक पिछले 15 दिनों से घर से लापता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है."- केपी सिंह, इंस्पेक्टर बिहटा थाना