पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ा अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा. जहां पटना जंक्शन से एक लड़की के अपहरण होने का मामला उसके पिता द्वारा दर्ज कराया गया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उनके हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा. इस फुटेज में लड़की जंक्शन से किसी युवक के साथ बाहर निकलते दिखीं. पुलिस जब तक मामले का पता लगाती तब तक लड़की खुद ई-रिक्शा से घर पहुंच गई. लड़की को देख सभी चौक गए. बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा: मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 27 नवंबर को लड़की अपने पिता के साथ इलाज कराने बक्सर से पटना पहुंची थी. जहां वह जंक्शन से लापता हो गई है. वहीं, काफी खोजबीन के बाद भी जब वह पिता को कहीं नहीं मिली तो उन्होंने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर ही रही थी कि उनके हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लग गया.
"मेरी बेटी मानसिक रूप से पूर्ण विकसित नहीं हुई है. उसी का इलाज करने में पटना गया था. जहां मेरी बेटी को किसी अनजान युवक द्वारा अपहरण कर लिया गया. लेकिन दो दिन बाद वह सहकुशल घर आ गई है." - लापता युवती के पिता
ई रिक्शा से घर पहुंच गई लड़की: पुलिस ने फुटेज में प्लेटफार्म नंबर 1 के गेट संख्या 4 से लड़की को एक अनजान युवक के साथ जाते हुए देखा. पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है. अभी पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि दो दिन बाद लड़की अपने घर बक्सर ई रिक्शा चालक के साथ पहुंची गई. लड़की के घर आते ही पिता द्वारा पुलिस को पूरी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे अनजान युवक की खोज करने के लिए कहां जाता है. लेकिन उसक युवक का पता अभी तक नहीं चल पाया है. वहीं ई रिक्शा चालक से लगातार पुलिस पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी तक कुछ भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
"लड़की को बरामद कर लिया गया है. पुलिस उसकी चिकित्सा जांच में जुट गई है. साथ ही सीसीटीवी में उसके साथ दिख रहे अनजान व्यक्ति की भी पहचान की जा रही है. पहचान होते ही जल्द उसकी गिरफ्तारी का जाएगी." - अमृतेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना.
इसे भी पढ़े- Minor Girl Kidnapping In Bettiah: 6 दिन बाद भी लड़की बरामद नहीं होने पर बीजेपी सांसद ने पुलिस पर उठाये सवाल