ETV Bharat / state

Gardanibagh robbery case: पुलिस ने 6 डकैतों को किया गिरफ्तार, घर में बड़ी रकम आने की थी सूचना

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 4:09 PM IST

पटना के गर्दनीबाग में 23 सितंबर को डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों ने वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. 2 लाख रुपए के आभूषण और नकद लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर लिया है. सात लोगों को पकड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

Gardnibagh robbery case
Gardnibagh robbery case
वैभव शर्मा, सिटी एसपी .

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अली नगर में 23 सितंबर को शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर में दिनदहाड़े डकैती हुई थी. इरफान बसी और उनकी पत्नी को घर में ही बंधक बनाकर डकैतों ने दिनदहाड़े 2 लाख के गहने और 12000 नकद लेकर फरार हो गए थे. पटना पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: 'पांच अपराधी आए और लूटपाट कर चलते बने', पटना में डकैती का CCTV फुटेज आया सामने

डकैती कांड में 9 की संलिप्तता पायी गयीः पटना पुलिस के अनुसार इस कांड में एक नाबालिग सहित 9 लोगों की संलिप्तता पायी गयी. पुलिस ने 6 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. अन्य दो फरार डकैतों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, लूटे गए आभूषण, चार मोबाइल फोन और लूट की घटना में प्रयुक्त ऑटो को बरामद कर लिया है.

"23 सितंबर को गर्दनीबाग के अलीपुर में शिक्षा विभाग के रिटायर कर्मी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की. टीम के द्वारा लगातार तकनीकी अनुसंधान के आधार पर ऑटो को चिह्नित किया गया, जिसके बाद इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी

कांड का लाइनर है फरारः सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों का नाम मोनू कुमार, सूरज कुमार, रवि कुमार, रिशु कुमार, मोहम्मद टिंकू, मोहम्मद कमालुद्दीन है. इसके अलावा एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी ने बताया कि इस घटना का लाइनर अभी भी फरार है. लाइनर को सूचना मिली थी कि घर में कुछ पैसा आने वाला है, जिसके बाद इन अपराधियों ने डकैती की साजिश की.

वैभव शर्मा, सिटी एसपी .

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अली नगर में 23 सितंबर को शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर में दिनदहाड़े डकैती हुई थी. इरफान बसी और उनकी पत्नी को घर में ही बंधक बनाकर डकैतों ने दिनदहाड़े 2 लाख के गहने और 12000 नकद लेकर फरार हो गए थे. पटना पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: 'पांच अपराधी आए और लूटपाट कर चलते बने', पटना में डकैती का CCTV फुटेज आया सामने

डकैती कांड में 9 की संलिप्तता पायी गयीः पटना पुलिस के अनुसार इस कांड में एक नाबालिग सहित 9 लोगों की संलिप्तता पायी गयी. पुलिस ने 6 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. अन्य दो फरार डकैतों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, लूटे गए आभूषण, चार मोबाइल फोन और लूट की घटना में प्रयुक्त ऑटो को बरामद कर लिया है.

"23 सितंबर को गर्दनीबाग के अलीपुर में शिक्षा विभाग के रिटायर कर्मी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की. टीम के द्वारा लगातार तकनीकी अनुसंधान के आधार पर ऑटो को चिह्नित किया गया, जिसके बाद इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी

कांड का लाइनर है फरारः सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधियों का नाम मोनू कुमार, सूरज कुमार, रवि कुमार, रिशु कुमार, मोहम्मद टिंकू, मोहम्मद कमालुद्दीन है. इसके अलावा एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी ने बताया कि इस घटना का लाइनर अभी भी फरार है. लाइनर को सूचना मिली थी कि घर में कुछ पैसा आने वाला है, जिसके बाद इन अपराधियों ने डकैती की साजिश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.