पटना : राजधानी पटना में बढ़ते मोबाइल और चेन स्नैचिंग की घटना को देखते हुए पटना पुलिस के द्वारा कई टीमों का गठन किया गया था. पटना पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले पांच स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण के साथ चार देसी पिस्तौल बरामद किए गए हैं. काफी दिनों से यह लोग पटना में स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहे थे.
पुलिस कर रही थी तलाशः पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 2 महीने में लगभग आठ से 10 घटनाओं को पिस्तौल के बल पर अंजाम देने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सेंट्रल एसपी ने बताया कि कदमकुआं थाना क्षेत्र में लगभग चार घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी फरार चल रहे थे. गर्दनीबाग सहित कई अन्य जगहों पर घटना को अंजाम दे चुके अपराधियों की तलाश पटना पुलिस कर रही थी. सीसीटीवी कैमरा की भी लगातार जांच की जा रही थी.
फरार अभियुक्त की तलाशः पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौक के पास संदिग्ध अवस्था में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ. वहीं गर्दनीबाग थाना क्षेत्र से भी दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. अपराधियों द्वारा गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बीते 4 दिसंबर को पूर्व संयुक्त सचिव और एक महिला से पिस्टल के बल पर चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में इस्तेमाल किए जाने वाला बाइक बरामद हुई है. एक अभियुक्त फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है.
"लगातार बढ़ते स्नैचिंग की घटना को देखते हुए पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. काफी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण और देसी पिस्टल के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी
इसे भी पढे़ंः पांच लाख कैश और 30 ATM कार्ड के साथ साइबर अपराधी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी
इसे भी पढे़ंः पटना में ठेला चालक हत्याकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार, गला रेतकर उतारा था मौत के घाट